विराट कोहली नहीं तोड़ पाएंगे इंटरनेशनल क्रिकेट का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड,स्टीव वॉ का एलान 

Updated: Sat, Nov 03 2018 13:27 IST
virat kohli (Google Search)

3 नवंबर,(CRICKETNMORE)। विराट कोहली जब भी क्रिकेट के मैदान पर उतरते हैं तो कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन शतक लगाए और 151 की बेहतरीन औसत से रन बनाए। इस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान औऱ दिग्गज बल्लेबाज स्टीव वॉ ने उनकी जमकर तारीफ की लेकिन साथ ही एक ऐसा रिकॉर्ड बताया जो उनके अनुसार कोहली नहीं तोड़ पाएंगे। 

क्रिकेट डॉटकॉम एयू वेबसाइट से बातचीत में स्टीव वॉ ने कहा,“ विराट कोहली का जुनून और भूख, फिटनेस, इच्छा, और खेल खेने के लिए उनका प्यार। इगर वह गंभीर रूप से चोटिल नहीं होते को मुधे लगता है वह बल्लेबाजी के हर रिकॉर्ड को तोड़ देंगे, सिर्फ डॉन ब्रैडमैन के एवरेज के रिकॉर्ड को छोड़कर।” 

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

बता दें कि ब्रैडमैन अपने टेस्ट करियर मे खेले गए 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की एवरेज 6996 रन बनाए थे, जिसमें 29 शतक शामिल थे। इन दिनों जितना क्रिकेट खेला जा रहा है, ऐसे में काफी मुश्किल है कि वह लगातार अपनी लय बनाए रखें। कोहली जैसे दिगग्ज बल्लेबाज के लिए भी टेस्ट करियर में 100 की एवरेज हासिल करना मुश्किल है। 

कोहली ने अब तक खेले गए 73 टेस्ट मैचों में 54.48 की औसत से 6331 रन बनाए हैं, जिसमें 24 शतक शामिल हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें