चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लिया यह बड़ा फैसला, इंग्लैंड टीम के लिए मुसीबत

Updated: Mon, Sep 02 2019 13:26 IST
Twitter

2 सितंबर। एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 4 सितंबर को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस समय यह ऐतिहासिक सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। आपको बता दें कि पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने में सफल रही थी तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच ड्रा रहा था।

तीसरे टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने ऐतिहासित जीत हासिल की थी। वहीं आपको बता दें कि चौथे टेस्ट में चोटिल स्टीव स्मिथ की वापसी हो रही है।

इसके साथ - साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाकी बचे 2 टेस्ट मैचों के लिए एक खास फैसला किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाकी बचे 2 टेस्ट मैचों के लिए पूर्व दिग्गज स्टीव वॉ को मेंटर के तौर पर एक बार फिर से टीम के साथ जोड़ लिया है। 

ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने इस बारे में बात की और कहा कि रणनीति के तहत ऐसा फैसला किया गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें