तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड का यह दिग्गज देगा पाक को चुनौती
अगस्त 03, बर्मिंघम (CRICKETNMORE): आज बर्मिंघम में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड अपना तीसरा टेस्ट मैच खेलेगी। 1-1 से बराबरी पर चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने टीम में एक अनुभवी तेज गेंदबाज को शामिल किया है। ये हैं हरभजन सिंह की इकलौती साली,खूबसूरती देखकर आप भी हो जाएंगे दीवानें।
चोटिल बेन स्टोक्स की जगह स्टीवन फिन की टीम में वापसी हुई है। कप्तान एलिस्टेयर कुक ने बताया जैक बॉल औऱ फिन में से किसे प्लेइंग इलेवन में रखा जाए यह तय करना काफी मुश्किल था लेकिन हमने फिन के पक्ष में फैसला किया।
गौरतलब है कि फिन ने 33 टेस्ट मैचों में 120 विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड की टीम पहला टेस्ट मैच हारने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी करते हुए 330 रनों से जीत हासिल करी। इसी के साथ सीरीज बराबरी पर है। आंद्रे रसेल की हॉट पत्नी की ये तस्वीरें देखकर आप हो जाएंगे पागल।
आपको बता दे कि पाकिस्तान की टीम में भी एक अहम बदलाव होने के आसार हैं। शान मसूद की जगह 20 वर्षीय सामी असलम को मौका मिलने वाला है। टीम में आक्रामक गेंदबाजी के लिहाज से एक और बदलाव किया जा सकता है। वहाब रियाज की जगह सोहैल खान को मौका मिल सकता है।
टीम -
इंग्लैंड : एलिस्टेयर कुक (कप्तान), एलेक्स हेल्स, जो रूट, जेम्स विंसे, गैरी बैलेंस, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, स्टीवन फिन, जेम्स एंडरसन।
पाकिस्तान (संभावित) : मोहम्मद हफीज, सामी असलम, अजहर अली, यूनुस खान, मिस्बाह उल हक (कप्तान), असद शफीक, सरफराज अहमद, यासिर शाह, वहाब रियाज/सोहैल खान, मोहम्मद आमिर, राहत अली।