स्टीव स्मिथ ने जमाया फिर शतक, टेस्ट क्रिकेट में कर दिया ऐसा बड़ा कमाल

Updated: Sun, Aug 04 2019 18:30 IST
Twitter

4 अगस्त। आस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को लंच तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 238 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर कमाल की पारी खेलते हुए शतक ठोक दिया है। स्मिथ ने पहली पारी में भी शतक जमाने का कमाल किया था।

टेस्ट में स्टीव स्मिथ के बल्ले से निकला यह 25 वां शतक है। स्टीव स्मिथ के शतक जमाते ही ऑस्ट्रेलिया के केवल पांचवें बल्लेबाज बन दए हैं जिनके नाम एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक दर्ज है। 

इसके साथ - साथ स्टीव स्मिथ पिछले 10 एशेज टेस्ट की पारियों में कुल 6 शतक जमाने में सफल हो गए हैं और साथ ही अबतक कुल 1074 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ से आगे सिर्फ महान डॉन ब्रेडमैन हैं जिनके नाम किसी भी 10 लागातार एशेज टेस्ट पारियों में कुल 1236 रन दर्ज है जिसमें 7 शतक जड़े हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें