स्मिथ को राष्ट्रीय टीम का नियमित कप्तान बनाया जाना चाहिए : इयान चैपल
ब्रिस्बेन/नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कार्यवाहक कप्तान स्टीवन स्मिथ को राष्ट्रीय टीम का नियमित कप्तान बनाये जाने की मांग की है। चैपल ने कहा कि स्मिथ को कई विशेषज्ञों ने स्वाभाविक कप्तान बताया है और क्लार्क के हटने के बाद वह चयनकर्ताओं की सर्वसम्मत पसंद थे। चैपल का भी मानना है कि स्मिथ को अच्छी तरह पता है कि उनका काम क्या है।
जरूर पढ़ें : ब्रैड हैडिन ने बनाया नया रिकॉर्ड
इयान चैपल ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘माइकल क्लार्क को संभवत: कैरेबियाई दौरे पर जाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। वह (स्मिथ) कुछ समय तक कप्तान बना रह सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और अगर वह ठीक काम करता है तो मुझे नहीं लगता कि माइकल को दोबारा यह जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। मुझे लगता है कि यह पद उसे ही रखना चाहिए।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द