6,6,6,6... आखिरी ओवर में स्टोइनिस का कहर! शमी की गेंदों पर लगी छक्कों की माला; देखिए VIDEO

Updated: Sat, Apr 12 2025 23:15 IST
Image Source: Google

मार्कस स्टोइनिस को लोग यूं ही 'हलक' नहीं कहते। आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में उन्होंने अपनी ताकत का वो ट्रेलर दिखाया जिसे देखकर मोहम्मद शमी भी हैरान रह गए। नंबर 7 पर बैटिंग के लिए आए स्टोइनिस ने आते ही गियर बदल दिया और महज 11 गेंदों में 34 रन कूट दिए, जिसमें शामिल थे 1 चौका और 4 गगनचुंबी छक्के।

स्टोइनिस की असली ताकत का ट्रेलर आखिरी यानी 20वें ओवर में देखने को मिला, जब उन्होंने मोहम्मद शमी की गेंदबाज़ी की धज्जियां उड़ा दीं। ओवर की पहली गेंद पर मार्को यानसेन ने एक रन लेकर स्ट्राइक स्टोइनिस को दी। फिर क्या था, इसके बाद ‘हलक’ ने गियर बदला और शमी पर टूट पड़े।

दूसरी गेंद पर स्टोइनिस ने दो रन लिए, लेकिन इसके बाद जो हुआ वो किसी तूफान से कम नहीं था। तीसरी गेंद पर उन्होंने 93 मीटर लंबा गगनचुंबी छक्का लगाया, जिससे स्टेडियम गूंज उठा। अगली गेंद पर भी वो नहीं रुके—इस बार गेंद गई सीधा डीप मिडविकेट के ऊपर से स्टैंड में।

लेकिन स्टोइनिस यहीं नहीं रुके। पाँचवीं गेंद पर उन्होंने इस ओवर का सबसे लंबा छक्का जड़ा—96 मीटर का जोरदार शॉट जो किसी बुलेट की रफ्तार से बाउंड्री पार गया। और जैसे कहानी को फिल्मी अंदाज़ में खत्म करना हो, वैसे ही आखिरी गेंद पर भी उन्होंने जोरदार छक्का जड़ दिया, इस बार डीप स्क्वायर लेग की दिशा में।

यहां देखिए VIDEO:

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस तबाही भरे ओवर ने पंजाब किंग्स को 245/6 तक पहुंचा दिया, जो कि टीम का आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले उन्होंने 2024 में कोलकाता के खिलाफ 262 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें