स्टोक्स, एशर-स्मिथ को मिला एसजेए अवार्ड

Updated: Fri, Nov 29 2019 16:26 IST
twitter

लंदन, 29 नवंबर| विश्व कप जीतने वाली इंग्लिश क्रिकेट टीम के हीरो बेन स्टोक्स और वर्ल्ड चैम्पियन स्प्रिंटर दिना एशर-स्मिथ को स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एसजेए) ब्रिटिश स्पोर्ट्स अवाडर्स में क्रमश: स्पोर्ट्समैन एवं स्पोर्ट्सविमेन ऑफ द इअर पुरस्कार से नवाजा गया। इस साल दोहा में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण जीतकर इतिहास रचने वाली एशर को लगातार दूसरी बार यह पुरस्कार मिला है।

स्टोक्स को छह बार के एफ-1 चैम्पियन लेविस हेमिल्टन और मैनचेस्टर सिटी के इंग्लिश स्ट्राइकर रहीम स्टर्लिग पर तरजीह देते हुए यह पुरस्कार दिया गया। एसजेए अवार्ड्स की शुरुआत 1949 में हुई थी और यह आज की तारीख में ब्रिटेन का सबसे पुराना खेल पुरस्कार है।

इस समारोह में टीम ऑफ द इअर का पुरस्कार इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम को मिला। विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को इंटरनेशनल न्यूकमर का पुरस्कार मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें