इंग्लैंड में बेहतर प्रदर्शन के लिए निरंतरता जरूरी : मॉर्कल

Updated: Fri, Jun 13 2025 19:46 IST
Image Source: IANS
South Africa: 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारत शुक्रवार से इंट्रा स्क्वाड मैच खेल रहा है जो कि सोमवार तक चलेगा, यह मैच बंद दरवाजे में हो रहा है।

अब तक हुए अभ्यास सत्रों के बारे में बात करते हुए भारत के गेंदबाजी कोच मोर्न मॉर्कल ने कहा, "अब तक के दो दिनों के अभ्यास में परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के अनुकूल रही हैं, दौरे की शुरुआत काफी रोमांचक होती है और यह खिलाड़ियों के आत्मविश्वास के लिए काफी जरूरी है। परिस्थितियां बल्लेबाजों की परीक्षा ले रही थीं जो कि सीरीज की तैयारी के लिहाज से अच्छा है।

''मुझे नहीं लगता कि यहां विकेट उतनी चुनौतीपूर्ण रहने वाली है जितनी अब तक हम यहां देखते आए हैं। बल्ले और गेंद के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती रही है। लेकिन जैसे ही विकेट सपाट हो जाती है तो गेंदबाजों को मुश्किल होती है। इसलिए मेरे विचार में हमें (गेंदबाजों को) उस समय प्रदर्शन करना होगा जब विकेट अधिक सपाट हो।"

भले ही भारतीय टीम ने अब तक इंग्लैंड में कोई अभ्यास मैच ना खेला हो लेकिन भारतीय दल के कई सदस्यों ने सीरीज की शुरुआत से पहले टूर गेम खेले हैं। के एल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर, नीतीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं।

नायर ने कुल 259 रन बनाए जिसमें 204 रनों की पारी भी शामिल है। राहुल ने एकमात्र अनौपचारिक टेस्ट खेला और उन्होंने शतक और अर्धशतक जड़ते हुए कुल 167 रन बनाए। अभिमन्यु ने भी दो अर्धशतक जड़ते हुए दो मैचों में कुल 167 रन बटोरे। वहीं जुरेल ने तीन अर्धशतक के साथ 227 रन बनाए।

रेड्डी और ठाकुर टूर गेम खेलने वाले भारतीय दल के गेंदबाज थे लेकिन दोनों ही गेंद के साथ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। रेड्डी ने कुल 26.5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए जबकि ठाकुर को 43 ओवर की गेंदबाजी करते हुए दो विकेट हासिल हुए।

मॉर्कल ने कहा, "अब हम पहले टेस्ट की ओर बढ़ रहे हैं और मुझे लगता है इंग्लैंड में जो सबसे अहम चीज है वो है निरंतरता। हम जब अभ्यास कर रहे हैं तब निरंतरता सुनिश्चित कर रहे हैं और जब मैदान के बाहर होते हैं तब भी। हमारे दल में अलग-अलग कौशल वाले खिलाड़ी हैं।

रेड्डी और ठाकुर टूर गेम खेलने वाले भारतीय दल के गेंदबाज थे लेकिन दोनों ही गेंद के साथ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। रेड्डी ने कुल 26.5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए जबकि ठाकुर को 43 ओवर की गेंदबाजी करते हुए दो विकेट हासिल हुए।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें