अफगानिस्तान के सहायक कोच बने आर श्रीधर

Updated: Thu, Aug 22 2024 13:50 IST
Image Source: IANS
R Sridhar: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर को अपनी टीम का सहायक कोच बनाया है। वह न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ होने जा रही सीरीज का हिस्सा होंगे। वह 2014 से 2021 तक लगातार सात सालों तक भारतीय टीम के फील्डिंग कोच थे।

अफगानिस्तान को सितंबर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच और फिर दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट मैच भारत के ग्रेटर नोएडा तो वनडे सीरीज शारजाह में खेली जाएगी।

नब्बे के दशक में हैदराबाद के लिए बतौर बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में खेलने वाले 54 साल के श्रीधर ने अपने कोचिंग करियर की शुरुआत 2001 में की थी। वह 2014 अंडर-19 विश्व कप के समय में भारत की जूनियर टीम से जुड़े। इसी साल वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से भी जुड़े। इसके बाद उन्हें इसी साल भारतीय टीम से भी जोड़ा गया।

अफगानिस्तान को सितंबर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच और फिर दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट मैच भारत के ग्रेटर नोएडा तो वनडे सीरीज शारजाह में खेली जाएगी।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें