PAK vs SL: अब्दुल्ला शफीक का दोहरा शतक, पाकिस्तान ने कसा श्रीलंका पर शिकंजा

Updated: Thu, Jul 27 2023 11:37 IST
Image Source: Google

2nd Test, Day 3: अब्दुल्ला शफीक के दोहरे शतक ने श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। अब्दुल्ला शफीक के दोहरे शतक और सलमान अली के शतक ने पाकिस्तान को मैच में काफी आगे कर दिया है, साथ ही पाकिस्तान के पास 397 रन की बढ़त है।

फॉर्म में चल रहे सऊद शकील के अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान ने 132 ओवर में पांच विकेट पर 563 रन का विशाल स्कोर बना लिया है। सलमान और कन्कशन सब्स्टीट्यूट मोहम्मद रिज़वान क्रमशः 132 और 37 रन बनाकर नाबाद हैं।

शफीक के 326 गेंदों में 19 चौकों और चार छक्कों की मदद से 201 रन बनाने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने छठे विकेट के लिए 95 रन की नाबाद साझेदारी की। 

बात अगर तीसरे दिन की शुरुआती सत्र की करे तो 178-2 के स्कोर से आगे बढ़ते हुए, पाकिस्तान ने बाबर आजम को 39 रन के निजी स्कोर पर खो दिया। 

अब्दुल्ला का साथ देने के लिए शकील आए और इस जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 109 रन जोड़े। अपनी पारी के दौरान सात टेस्ट मैचों में दो शतक के साथ छह अर्धशतक बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज बन गए।

81वें ओवर में शकील को असिथा फर्नांडो द्वारा एलबीडब्ल्यू आउट किए जाने के बाद, विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज अहमद को पारी के 86वें ओवर में असिथा फर्नांडो के बाउंसर से सिर पर चोट लगी और बाद में उन्हें 22 गेंदों में 14 रन बनाकर रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।

बाद में उनकी जगह मोहम्मद रिज़वान को शामिल किया गया, जो कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में मैदान में आए थे। अब्दुल्ला की पारी नियंत्रित आक्रामकता और एकाग्रता से भरी थी, जिससे श्रीलंकाई गेंदबाज लगभग पूरे दिन परेशान रहे। उन्होंने फर्नांडो की गेंद पर फाइन लेग पर सिंगल लेकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

अब्दुल्ला के आउट होने के बाद सलमान को रिजवान का साथ मिला और इस जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 95 रनों की अटूट साझेदारी की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें