एडिलेड टेस्ट: एलेक्स कैरी का शतक, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 326 रन बनाए

Updated: Wed, Dec 17 2025 12:54 IST
Image Source: IANS
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट की शुरुआत एडिलेड में बुधवार को हुई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। एलेक्स कैरी के शतक और उस्मान ख्वाजा के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन की समाप्ति के समय 8 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए थे। मिचेल स्टार्क 33 और नाथन लियोन शून्य पर नाबाद हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 33 के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों, ट्रेविस हेड और जैक वेदरलैंड, का विकेट खो दिया था। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और कैमरन ग्रीन बैक टू बैक आउट हो गए। 94 रन पर 4 विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में थी।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए उस्मान ख्वाजा और छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। ख्वाजा अपना शतक चूक गए और 126 गेंद पर 82 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

कैरी क्रीज पर जमे रहे, और ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाने के साथ ही उन्होंने अपना पहला एशेज शतक पूरा किया। कैरी 143 गेंद पर 1 छक्का और 8 चौकों की मदद से 106 रन बनाकर आउट हुए। कैरी दिन के आखिरी यानी आठवें विकेट के रूप में आउट हुए। इस बीच छठे विकेट के लिए जोश इंग्लिस के साथ उन्होंने 59 और आठवें विकेट के लिए मिचेल स्टार्क के साथ 50 रन की अहम साझेदारी की।

स्टार्क 63 गेंद पर 33 रन बनाकर नाबाद हैं।

कैरी क्रीज पर जमे रहे, और ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाने के साथ ही उन्होंने अपना पहला एशेज शतक पूरा किया। कैरी 143 गेंद पर 1 छक्का और 8 चौकों की मदद से 106 रन बनाकर आउट हुए। कैरी दिन के आखिरी यानी आठवें विकेट के रूप में आउट हुए। इस बीच छठे विकेट के लिए जोश इंग्लिस के साथ उन्होंने 59 और आठवें विकेट के लिए मिचेल स्टार्क के साथ 50 रन की अहम साझेदारी की।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने 3, ब्रायडन कार्स ने 2, विल जैक्स ने 2, और जोश टंग ने 1 विकेट लिए।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें