चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

Updated: Fri, May 10 2024 19:24 IST
Image Source: IANS
Chennai Super Kings:

अहमदाबाद, 10 मई (आईएएनएस) चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के 59 वें मैच में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस सीज़न यह सिर्फ़ दूसरी बार है जब चेन्नई ने टॉस जीता है।

चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पिच अच्छी लग रही है लेकिन इस पर गेंद फंस कर भी आ सकती है। चूंकि यह एक चेजिंग वेन्यू रहा है इसलिए वह पहले गेंदबाज़ी करेंगे। उन्होंने कहा कि चार से पांच खिलाड़ी चोटिल हो गए लेकिन अब तक जिस तरह से चीज़ें घटी हैं, वह संतुष्ट हैं। रचिन रविंद्र की वापसी हुई है। ग्लीसन बाहर हैं।

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाज़ी करते। गुजरात में दो बदलाव हैं, ऋद्धिमान साहा की जगह वेड की वापसी हुई है। गिल ने कहा कि साहा को निगल है। कार्तिक त्यागी आज डेब्यू कर रहे हैं। गिल ने कहा कि टीम कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए जॉशुआ लिटिल की टीम में जगह नहीं बन पाई।

गुजरात : शुभमन गिल, साई सुदर्शन, शाहरुख़ ख़ान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी।

इंपैक्ट सब : अभिनव मनोहर, दर्शन नालकंडे, संदीप वारियर, बीआर शरत, जयंत यादव

चेन्नई : ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, मिचेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह

इंपैक्ट सब : अजिंक्य रहाणे, अरावल्ली अवनीश, शेख रशिद, मुकेश चौधरी, समीर रिज़वी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें