पंजाब के गेंदबाजी कोच होप्स ने कप्तान अय्यर की शानदार पारी को सराहा

Updated: Mon, Jun 02 2025 14:06 IST
Image Source: IANS
IPL Qualifier: आईपीएल-2025 के क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से शिकस्त देकर पंजाब किंग्स खिताबी मैच में पहुंच चुकी है। रविवार को मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के बॉलिंग कोच जेम्स होप्स अपने कप्तान से खुश नजर आए।

अय्यर ने मुंबई के खिलाफ 41 गेंदों में नाबाद 87 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत पंजाब 11 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंचा। होप्स ने इसे 'शानदार पारी' बताया है।

होप्स ने कहा, "मुझे लगता है कि हम दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के इरादे से मैच में उतरे थे। पता था कि जिस विकेट पर थे, वह काफी हाई-स्कोरिंग पिच थी। अगर हमें पहले बल्लेबाजी करनी पड़ती तो, हम कुछ चीजें इम्पैक्ट प्लेयर के साथ करने की योजना बना रहे थे। हम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना चाहते थे। गेंदबाजी के साथ बस टिके रहना चाहते थे।"

होप्स ने अय्यर की कप्तानी की भी प्रशंसा करते हुए बताया कि कप्तान ने पिछले हफ्ते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले क्वालीफायर में हारने के बावजूद ड्रेसिंग रूम में सब कुछ शांत रखा।

होप्स ने कहा, "श्रेयस एक शानदार कप्तान और खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि चंडीगढ़ में खेले गए मैच की तरह ही पंजाब को क्वालीफायर में आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा, इसके लिए वजह खोजने की कोशिश न करें। यह न देखें कि ऐसा क्यों हुआ? नहीं-नहीं, यह बस हो गया।"

होप्स ने बैटिंग यूनिट की तारीफ की। टीम के लिए जोश इंग्लिस (21 गेंदों पर 38 रन) और नेहल वढेरा (29 गेंदों पर 48 रन) ने अहम योगदान दिया।

होप्स ने कहा, "वढेरा ने शानदार बल्लेबाजी की। जिस तरह से इंग्लिस ने बुमराह पर अटैक किया और उन्हें अपने खेल से थोड़ा दूर रखा, वह तारीफ के काबिल था। अगर आपने हमें दिन की शुरुआत में बताया होता कि हम 200 रन का पीछा कर रहे हैं और हम बुमराह से 40 रन लेंगे, तो हम हफ्ते के हर दिन ऐसा करते और अपने मौके का पूरा लुत्फ उठाते।"

होप्स ने बैटिंग यूनिट की तारीफ की। टीम के लिए जोश इंग्लिस (21 गेंदों पर 38 रन) और नेहल वढेरा (29 गेंदों पर 48 रन) ने अहम योगदान दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें