आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स : आईपीएल इतिहास में कौन रहा किस पर भारी?

Updated: Tue, Jun 03 2025 08:58 IST
Image Source: IANS
Practice Session: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच 3 जून को अहमदाबाद में आईपीएल-2025 का खिताबी मैच खेला जाना है। इस बार फैंस को एक नया आईपीएल विजेता मिलना निश्चित है।

क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से मात देकर आरसीबी ने खिताबी मैच में अपनी जगह बनाई है। इस अहम मुकाबले में पंजाब की टीम 14.1 ओवरों में महज 101 रन पर सिमट गई थी।

पंजाब किंग्स के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 17 गेंदों में सर्वाधिक 26 रन की पारी खेली थी। पंजाब की बल्लेबाजी इस मुकाबले में एकदम फ्लॉप रही। आलम ये रहा कि सिर्फ तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। विपक्षी टीम की ओर से जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा को सर्वाधिक 3-3 सफलता हाथ लगी।

इसके जवाब में आरसीबी ने महज 10 ओवरों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया था। टीम के लिए फिलिप सॉल्ट ने 27 बॉल में 56 रन की नाबाद पारी खेली।

भले ही पंजाब की टीम आरसीबी के लिए क्वालीफायर-1 मैच गंवा चुकी थी, लेकिन उसने क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से शिकस्त दी है। ऐसे में उसे कमजोर नहीं आंका जा सकता।

क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट खोकर 203 रन बनाए थे। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने एक ओवर शेष रहते जीत दर्ज कर ली थी। पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 41 बॉल में नाबाद 87 रन बनाए थे, जिसमें 8 छक्के और 5 चौके शामिल थे।

हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच अब तक कुल 36 मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 18-18 मुकाबले अपने नाम किए। ऐसे में आंकड़ों के लिहाज से दोनों ही टीमें बराबरी पर हैं।

आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच पिछली 10 भिड़ंत को देखें, तो पंजाब किंग्स ने चार, जबकि आरसीबी ने छह मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, मयंक अग्रवाल, ब्लेसिंग मुजरबानी, टिम सीफर्ट।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें