श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत की तरह टेस्ट खेलने का मौका मिलना चाहिए : एंजेलो मैथ्यूज

Updated: Mon, Jun 16 2025 21:48 IST
Image Source: IANS
Angelo Mathews: श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में श्रीलंका द्वारा खेले जाने वाले टेस्ट मैचों की संख्या को लेकर चिंता जताई है।

श्रीलंका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में कुल 12 टेस्ट मैच खेलेगी। 2025 से 2027 के बीच श्रीलंका बांग्लादेश, भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो-दो टेस्ट मैचों की होम सीरीज खेलेगी। वहीं, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के दौरे पर भी दो-दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत (2025-27 चक्र में ) क्रमशः 22, 21 और 18 टेस्ट खेलेंगे। 2025 में श्रीलंका सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेलेगी। मुझे लगता है कि एक साल में कम से कम 10 मैच होने चाहिए। इंग्लैंड, भारत या ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें साल में 15 से अधिक टेस्ट मैच खेल रही हैं। हम भी खेल सकते हैं। हम भी हकदार हैं। हमने भी विश्व कप जीते हैं।

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए मैथ्यूज ने कहा कि यह काफी दुखद है। युवा पीढ़ी अधिक टेस्ट क्रिकेट के लिए आग्रह कर रही है। टेस्ट क्रिकेट का शिखर है। हम सभी को अधिक टेस्ट के लिए प्रयास करना चाहिए। युवा टेस्ट क्रिकेट को लेकर बहुत उत्साही हैं।

मैथ्यूज ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के उनके फैसले की एक वजह यह भी है कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद अगली टेस्ट सीरीज के लिए लगभग एक साल का इंतजार करना है। इसलिए उन्होंने गॉल में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना उचित समझा।

एंजेलो मैथ्यूज (38) ने पिछले महीने घोषणा की थी कि गॉल में 17 जून से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाला मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा। मैथ्यूज ने अपना 100वां टेस्ट भी इसी मैदान पर खेला था।

मैथ्यूज ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के उनके फैसले की एक वजह यह भी है कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद अगली टेस्ट सीरीज के लिए लगभग एक साल का इंतजार करना है। इसलिए उन्होंने गॉल में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना उचित समझा।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें