एशेज सीरीज में जीत पूरी टीम के प्रयासों का नतीजा: स्टीव स्मिथ

Updated: Thu, Jan 08 2026 12:38 IST
Image Source: IANS
ODI World Cup: सिडनी टेस्ट में 5 विकेट की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 4-1 से जीत ली। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ ने कहा है कि सिडनी टेस्ट में जीत कड़ी मेहनत का नतीजा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से हर टेस्ट जीतना जरूरी है।

मैच के बाद स्मिथ ने कहा, "शानदार तरीके से सीरीज खत्म करना अच्छा लगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से हम हर टेस्ट की अहमियत जानते हैं। यह टेस्ट क्रिकेट का एक अच्छा मैच था और यह अच्छी जीत थी।"

स्मिथ ने कहा, "पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की सफलता अकेले किसी एक की काबिलियत के बजाय मिलकर किए गए योगदान की बदौलत आई। मुझे लगता है कि हर कोई अलग-अलग समय पर खड़ा हुआ। एलेक्स, ट्रेविस और स्टार्क बहुत अच्छे थे। दूसरे खिलाड़ी पूरी सीरीज में अलग-अलग समय पर खड़े हुए। यही एक अच्छी टीम की निशानी है। एक-दूसरे पर भरोसा करना और अलग-अलग हालात में खिलाड़ियों का खड़ा होना। सभी ने अपना काम किया, इसलिए हमें इस पर बहुत गर्व है।"

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, "मुझे लगता है कि इस तरह की सीरीज में अनुभव भी बहुत मायने रखता है। यह जाहिर तौर पर एक बड़ी सीरीज है। एक ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लिश क्रिकेटर के तौर पर, यह सबसे ऊपर है। हमारे पास एक अनुभवी टीम है। हमने पिछले चार या पांच सालों में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है। दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाई है। हमारे पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी भी बेहतर होते रहना और सुधार करना चाहते हैं। यह एक शानदार टीम है।"

स्मिथ ने कहा, "पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की सफलता अकेले किसी एक की काबिलियत के बजाय मिलकर किए गए योगदान की बदौलत आई। मुझे लगता है कि हर कोई अलग-अलग समय पर खड़ा हुआ। एलेक्स, ट्रेविस और स्टार्क बहुत अच्छे थे। दूसरे खिलाड़ी पूरी सीरीज में अलग-अलग समय पर खड़े हुए। यही एक अच्छी टीम की निशानी है। एक-दूसरे पर भरोसा करना और अलग-अलग हालात में खिलाड़ियों का खड़ा होना। सभी ने अपना काम किया, इसलिए हमें इस पर बहुत गर्व है।"

Also Read: LIVE Cricket Score

स्मिथ ने उस्मान ख्वाजा को उनके बेहतरीन करियर के लिए बधाई दी और कहा कि ड्रेसिंग रूम में उनकी कमी जरूर खलेगी।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें