PAK vs SL: पाकिस्तानी खिलाड़ी के सिर पर लगी गेंद, मोहम्मद रिजवान बने कन्कशन सब्स्टीट्यूट

Updated: Wed, Jul 26 2023 18:05 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए सरफराज अहमद के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में मोहम्मद रिजवान को लिया गया है।

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ी घटना हुई, जिसके बाद पाकिस्‍तानी खेमे में अफरातफरी का माहौल बन गया। दरअसल, बुधवार को तीसरे दिन के खेल में दोपहर के सत्र में पहली ही गेंद पर तेज गेंदबाज असिता फर्नांडो की बाउंसर सीधे सरफराज के सिर पर जा लगी। इस घटना के बाद फिजियो मैदान पर आए और उनकी जांच की। जिसके बाद सरफराज अहमद की सहमति और चोट ज्यादा गंभीर ना होने के कारण खेल थोड़ी देर बाद फिर शुरू हुआ। 

हालांकि, पांच ओवर खेलने के बाद, जहां उन्होंने तीन चौके भी लगाए, लेकिन इसके बाद वो मुश्किल में नजर आए और सरफराज ने मैदान से बाहर जाना ठीक समझा। 

विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज 22 गेंदों पर 14 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए। पीसीबी ने कहा कि मैच रेफरी डेविड बून ने सब्‍टीट्यूट खिलाड़ी के लिए पाकिस्तान टीम प्रबंधन के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और सरफराज अहमद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मेडिकल पैनल की निगरानी में हैं।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

यह पहली बार है जब  पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट में कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम का इस्तेमाल किया गया। सरफराज के चोटिल होने के कारण सब्‍टीट्यूट के तौर पर रिजवान को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट मैचों में रिजवान पाकिस्तान की पहली पसंद थे, लेकिन बल्ले से फ्लॉप शो के कारण सरफराज की प्लेइंग-11 में वापसी हुई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें