टी20 विश्व कप 2026 के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, लिटन दास होंगे कप्तान

Updated: Sun, Jan 04 2026 13:42 IST
Image Source: IANS
बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को सौंपी गई है।

बांग्लादेश की बल्लेबाजी लिटन दास के ईर्द-गिर्द ही घूमेगी। टीम के बल्लेबाजी क्रम को तंजीद हसन और परवेज हुसैन इमोन भी मजबूत करेंगे। गेंदबाजी की अगुआई अनुभवी मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद करेंगे। महेदी हसन, नसुम अहमद और रिशाद हुसैन भी गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत बनाएंगे।

बांग्लादेश को ग्रुप सी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल और इटली के साथ रखा गया है।

विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों को 5-5 की संख्या में 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से टॉप दो टीमें 21 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के सुपर एट चरण में जाएंगी।

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च तक होना है। यह विश्व कप का दसवां संस्करण है। बांग्लादेश ने अब तक खेले गए सभी टी20 विश्व कप में हिस्सा लिया है, लेकिन अभी तक सेमी-फाइनल या उससे आगे नहीं पहुंची है।

बांग्लादेश का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 फरवरी को खेला जाएगा।

आईपीएल 2026 से मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई के निर्देश पर बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए भारत नहीं भेजना चाहता। बांग्लादेश बोर्ड ने आईसीसी से अपने सभी मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की है। हालांकि इस पर आईसीसी का जवाब नहीं आया है।

बांग्लादेश का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 फरवरी को खेला जाएगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

लिटन कुमार दास (कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद सैफ हसन, एमडी तौहीद ह्रदय, एमडी शमीम हुसैन, काजी नूरुल हसन सोहन, शाक महेदी हसन, एमडी रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, एमडी मुस्तफिजुर रहमान, एमडी तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, एमडी शैफ उद्दीन, एमडी शोरीफुल इस्लाम।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें