भारत में टी20 विश्व कप 2026 के मैच नहीं खेलना चाहता बांग्लादेश, आईसीसी से करेगा अनुरोध

Updated: Sun, Jan 04 2026 11:24 IST
Image Source: IANS
भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक संबंध तेजी से बदल रहे हैं जिसका सबसे ज्यादा असर क्रिकेट पर पड़ता दिख रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के बाद भारत में आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को न खिलाने को लेकर बढ़ते दबाव के बाद बीसीसीआई के निर्देश पर केकेआर ने रविवार को मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दिया था।

रहमान को रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत नहीं भेजने पर विचार कर रहा है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की एक इमरजेंसी बैठक के बाद मीडिया कमेटी के अध्यक्ष अमजद हुसैन ने कहा कि कोलकाता में टी20 विश्व कप के हमारे तीन मैच हैं, रहमान को लेकर जो कुछ हुआ, उसके बारे में हम आईसीसी को लिखेंगे।

खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा, भारत में टीम की सुरक्षा पर संदेह है।

नजरुल ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, "मैंने बीसीबी से आईसीसी को पूरा मामला समझाने को कहा है। बोर्ड को बताना चाहिए कि जहां एक बांग्लादेशी क्रिकेटर अनुबंध होने के बावजूद भारत में नहीं खेल सकता, वहीं पूरी बांग्लादेशी क्रिकेट टीम विश्व कप में खेलने के लिए सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती। मैंने बोर्ड को यह भी कहा है कि वह बांग्लादेश के विश्व कप मैच श्रीलंका में कराने का अनुरोध करे।"

उन्होंने कहा कि देश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय से बांग्लादेश में आईपीएल दिखाना बंद करने का अनुरोध किया है।

नजरुल ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, "मैंने बीसीबी से आईसीसी को पूरा मामला समझाने को कहा है। बोर्ड को बताना चाहिए कि जहां एक बांग्लादेशी क्रिकेटर अनुबंध होने के बावजूद भारत में नहीं खेल सकता, वहीं पूरी बांग्लादेशी क्रिकेट टीम विश्व कप में खेलने के लिए सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती। मैंने बोर्ड को यह भी कहा है कि वह बांग्लादेश के विश्व कप मैच श्रीलंका में कराने का अनुरोध करे।"

Also Read: LIVE Cricket Score

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को 2026 के लिए अपने घरेलू कार्यक्रम की घोषणा की थी, जिसमें भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज भी शामिल है। यह सीरीज 2025 से आगे बढ़ा दी गई थी।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें