बेथ मूनी की पारी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक: एलिसा हिली

Updated: Wed, Oct 08 2025 22:52 IST
Image Source: IANS
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच महिला विश्व कप का मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बुधवार को खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज बेथ मूनी ने बेहतरीन शतक लगाते हुए टीम को यादगार जीत दिलाई। मूनी की शतकीय पारी की कप्तान एलिसा हिली ने खूब प्रशंसा की।

एलिसा हिली ने कहा, "मुझे लगता है कि यह मेरे करियर में अब तक मून्स द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। उसकी बदौलत, हम स्कोरबोर्ड पर पहुंच पाए। एक समय हम 150-160 के स्कोर तक पहुंचने और उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए 200 के पार पहुंचना एक बड़ी चुनौती थी।"

बेथ मूनी ने अपने वनडे करियर का 5वां शतक लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया को न सिर्फ मुश्किल से निकाला बल्कि एक ऐसे स्कोर पर पहुंचा दिया, जहां से टीम जीत की सोच सकती है। मूनी ने 114 गेंद पर 11 चौके लगाते हुए 109 रन की पारी खेली। वह पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुईं।

एलिसा हिली ने कहा, "मुझे लगता है कि यह मेरे करियर में अब तक मून्स द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। उसकी बदौलत, हम स्कोरबोर्ड पर पहुंच पाए। एक समय हम 150-160 के स्कोर तक पहुंचने और उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए 200 के पार पहुंचना एक बड़ी चुनौती थी।"

Also Read: LIVE Cricket Score

222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत भी ऑस्ट्रेलिया की तरह ही हुई। पाकिस्तान ने भी 49 पर 6 और 78 रन पर अपने 7 विकेट खो दिए। ऐसी स्थिति से ऑस्ट्रेलिया निकल गई थी, पाकिस्तान नहीं निकल सकी। पाकिस्तान 36.3 ओवर में 114 रन पर सिमट गई। सिद्रा अमीन 52 गेंद पर 35 रन बनाकर श्रेष्ठ स्कोरर रहीं। रमीन शमीम ने 15, फातिमा सना और नशरा संधु ने 11-11 रन बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुंच सका।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें