बीबीएल: एश्टन टर्नर रहे दुर्भाग्यशाली, 99 रन पर नाबाद लौटे

Updated: Tue, Dec 30 2025 16:10 IST
Image Source: IANS
टी20 क्रिकेट में शतक लगाना बेहद मुश्किल है। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वालों के लिए यह और मुश्किल होता है। इसलिए जब कोई बल्लेबाज इस फॉर्मेट में 99 रन पर लौटता है, तो उसके पास अच्छी बल्लेबाजी का संतोष होने के साथ-साथ शतक पूरा न कर पाने का अफसोस भी होता है। बिग बैश लीग में पर्थ स्क्रॉचर्स के कप्तान एश्टन टर्नर के साथ ऐसा ही हुआ है।

पर्थ स्क्रॉचर्स और सिडनी थंडर के बीच मंगलवार को खेले गए मुकाबले में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी पर्थ स्क्रॉचर्स की शुरुआत खराब रही थी। टीम ने 34 के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। ऐसा लग रहा था कि मुश्किल से ही टीम 150 के आस-पास पहुंचेगी, लेकिन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान एश्टन टर्नर ने अकेले दम पर खेल ही पलट दिया।

32 साल के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 41 गेंदों पर 8 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 99 रन बनाए। वह 99 के स्कोर पर नाबाद लौटे। पारी के आखिरी ओवर की आखिरी दो गेंदों पर 2 विकेट गिरे। टर्नर नॉन स्ट्राइक पर खड़े होकर विकेटों का गिरना देखते रहे, लेकिन उन्हें शतक पूरा करने का मौका नहीं मिला।

एश्टन टर्नर के शतक की बदौलत पर्थ स्क्रॉचर्स ने 8 विकेट पर 202 रन बनाए। टर्नर के अलावा कूपर कोनोली ने 28 और आरोन हार्डी ने भी 28 रन बनाए।

32 साल के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 41 गेंदों पर 8 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 99 रन बनाए। वह 99 के स्कोर पर नाबाद लौटे। पारी के आखिरी ओवर की आखिरी दो गेंदों पर 2 विकेट गिरे। टर्नर नॉन स्ट्राइक पर खड़े होकर विकेटों का गिरना देखते रहे, लेकिन उन्हें शतक पूरा करने का मौका नहीं मिला।

Also Read: LIVE Cricket Score

एश्टन टर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए 9 वनडे और 19 टी20 खेल चुके हैं। वनडे की 7 पारियों में 1 अर्धशतक की बदौलत 192 और 14 टी20 पारियों में 110 रन उनके नाम दर्ज हैं। वह वनडे में 2 और टी20 में 4 विकेट भी ले चुके हैं।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें