बीबीएल: थंडर्स के खिलाफ 4 विकेट से हार, खिताबी रेस से बाहर होने की कगार पर रेनेगेड्स

Updated: Mon, Jan 12 2026 20:08 IST
Image Source: IANS
सिडनी थंडर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 33वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने सोमवार को सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 4 विकेट से मात दी।

9 में से 2 सिर्फ मुकाबले जीतकर सिडनी थंडर्स प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले आठवें पायदान पर है। यह टीम खिताबी रेस से बाहर है, जबकि 8 में से 5 मुकाबले गंवाकर मेलबर्न रेनेगेड्स भी इस दौड़ से बाहर होने की कगार पर है। यह टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है।

सिडनी में खेले गए इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए।

टीम को जोश ब्राउन और टिम सेफर्ट की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 6.5 ओवरों में 62 रन की साझेदारी की। ब्राउन 25 गेंदों में 3 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए, जबकि टिम सेफर्ट ने 29 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।

इनके अलावा, हसन खान ने 31 गेंदों में सर्वाधिक 46 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 26 रन जुटाए। विपक्षी खेमे से डेविड विली, रयान हैडली और वीस एगर ने 2-2 विकेट हासिल किए।

टीम को जोश ब्राउन और टिम सेफर्ट की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 6.5 ओवरों में 62 रन की साझेदारी की। ब्राउन 25 गेंदों में 3 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए, जबकि टिम सेफर्ट ने 29 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

9 में से 6 मुकाबले जीतकर होबार्ट हरिकेंस 13 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पायदान पर है। यह टीम अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें