यॉर्कशायर के साथ 2027 तक बने रहेंगे बेन क्लिफ

Updated: Sat, Jun 07 2025 16:38 IST
Image Source: IANS
Ben Cliff: बेन क्लिफ ने शनिवार को 'यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब' के साथ दो साल के अनुबंध विस्तार पर हस्ताक्षर किए।

22 वर्षीय बेन क्लिफ अब साल 2027 के अंत तक हेडिंग्ले में बने रहेंगे।

बेन क्लिफ ने साल 2022 में प्रोफेशनल स्तर पर डेब्यू किया था। इसके बाद से हैलिफैक्स में जन्मे क्लिफ ने सभी फॉर्मेट में कुल 16 मैच खेले। उन्होंने साल 2024 में नॉटिंघमशायर के खिलाफ 31 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

अपने नए कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने के बाद, क्लिफ ने कहा कि वह 'व्हाइट रोज' के साथ जुड़ने से रोमांचित हैं।

बेन क्लिफ ने कहा, "मैं हमेशा से यॉर्कशायर के लिए क्रिकेट खेलना चाहता था। मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मैं यहां एज ग्रुप से गुजरा और उन्हीं खिलाड़ियों के साथ खेला, जिनके साथ मैं अब ड्रेसिंग रूम शेयर करता हूं। मैंने ऑस्ट्रेलिया की सर्दियों में कड़ी मेहनत की। मुझे लगता है कि अपने खेल पर फोकस करने से मुझे अब फायदा मिलने लगा है। मिकी (यॉर्कशायर बॉलिंग कोच) के साथ काम करना शानदार रहा है। उन्होंने मुझे अपने खेल को अगले लेवल तक ले जाने में मदद की। टीम का माहौल मजेदार है। मैं अगले कुछ सालों में टीम को सफलता दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करना चाहता हूं।"

यॉर्कशायर पुरुष टीम के हेड कोच एंथनी मैकग्रा ने कहा, "हम बेन को अपना नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए देखकर बहुत खुश हैं। पिछले 12 महीनों में तेजी से उनकी ग्रोथ हुई है। हम यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि अगले 2 सालों में बेन अपने खेल को कहां तक ले जाते हैं।"

बेन क्लिफ ने कहा, "मैं हमेशा से यॉर्कशायर के लिए क्रिकेट खेलना चाहता था। मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मैं यहां एज ग्रुप से गुजरा और उन्हीं खिलाड़ियों के साथ खेला, जिनके साथ मैं अब ड्रेसिंग रूम शेयर करता हूं। मैंने ऑस्ट्रेलिया की सर्दियों में कड़ी मेहनत की। मुझे लगता है कि अपने खेल पर फोकस करने से मुझे अब फायदा मिलने लगा है। मिकी (यॉर्कशायर बॉलिंग कोच) के साथ काम करना शानदार रहा है। उन्होंने मुझे अपने खेल को अगले लेवल तक ले जाने में मदद की। टीम का माहौल मजेदार है। मैं अगले कुछ सालों में टीम को सफलता दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करना चाहता हूं।"

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें