राजस्थान ने बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

Updated: Thu, Apr 24 2025 19:34 IST
Image Source: IANS
राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में गुरूवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतने के बाद कहा कि विकेट स्टिकी नजर आ रही है लेकिन आगे चलकर यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो जाएगी इसलिए उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। राजस्थान की टीम में एक बदलाव है, महीश तीक्ष्णा की जगह फजल-हक-फारूकी खेलेंगे।

चिन्नास्वामी में लगातार चौथे टॉस हारने वाले आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही करते। हालांकि उन्होंने कहा कि इस मैच के लिए उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

टीमें :

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), देवदत्त पड़िक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जॉश हेजलवुड

इम्पैक्ट सब : सुयश शर्मा, मनोज भंडागे, रसिख डार सलाम, जेकब बेथेल, स्वप्निल सिंह

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वानिन्दु हसरंगा, फजल-हक-फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

इम्पैक्ट सब : सुयश शर्मा, मनोज भंडागे, रसिख डार सलाम, जेकब बेथेल, स्वप्निल सिंह

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें