लोगों को वोट का महत्व बताएंगे 'कैप्टन कूल', निर्वाचन आयोग ने बनाया ब्रांड एंबेसडर

Updated: Fri, Oct 25 2024 21:08 IST
Image Source: IANS
IPL Match Between Royal Challengers: पूर्व भारतीय कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी झारखंड विधानसभा चुनाव में एक नई भूमिका में नजर आने वाले हैं। 'कैप्टन कूल' को निर्वाचन आयोग ने ब्रांड एंबेसडर बनाया है। वह झारखंड के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की जागरूकता के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने शुक्रवार को ‘निर्वाचन सदन’ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने मतदाता जागरूकता अभियान में भागीदारी के लिए खुद पहल की है और उन्होंने इस संबंध में निर्वाचन आयोग को पत्र दिया है।

रवि कुमार ने कहा, "विधानसभा चुनाव के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के फोटो और वीडियो का इस्तेमाल स्वीप प्रोग्राम के तहत आयोग द्वारा किया जाएगा। माही के द्वारा मतदाताओं से चुनाव में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने की अपील किए जाने से वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि होगी।"

इसके अलावा माही सोशल मीडिया और टीवी के माध्यम से विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपील करते नजर आएंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि धोनी जैसी नामचीन शख्सियत के जुड़ाव से मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। धोनी रांची के हटिया विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं। वह देश में रहने पर प्रत्येक चुनाव में वोट डालने के लिए माता-पिता, पत्नी और परिवार के साथ श्यामली कॉलोनी में जेवीएम स्कूल पर बनाए जाने वाले बूथ पर जरूर पहुंचते हैं।

इसके अलावा माही सोशल मीडिया और टीवी के माध्यम से विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपील करते नजर आएंगे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें