'पहले से बेहतर है,' नितीश राणा ने शुभमन गिल पर दिया अपडेट

Updated: Fri, Nov 28 2025 21:06 IST
Image Source: IANS
भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल इंजर्ड हैं। कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में गिल इंजर्ड हो गए थे। उनकी गर्दन में परेशानी है। इंजरी की वजह से गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। सीनियर खिलाड़ी नितीश राणा ने शुभमन गिल के हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है।

नितीश राणा घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की टीम में लौट चुके हैं। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं।

राणा और गिल एक साथ खेल चुके हैं। ऐसे में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान एक फैन ने राणा से गिल की हेल्थ के बारे में पूछा। जवाब में राणा ने कहा, "भाई है यार मेरा छोटा वो, पहले से बेहतर है।"

नितीश राणा और शुभमन गिल 2018 से 2021 तक आईपीएल में एक साथ केकेआर के लिए खेल चुके हैं। 2022 में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस से जुड़ गए। 2025 में नितीश राणा को केकेआर ने रिलीज कर दिया था। 2025 में नितीश राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे। आईपीएल 2026 में राणा दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। राणा ट्रेड के माध्यम से आरआर से डीसी में पहुंचे हैं।

राणा और गिल एक साथ खेल चुके हैं। ऐसे में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान एक फैन ने राणा से गिल की हेल्थ के बारे में पूछा। जवाब में राणा ने कहा, "भाई है यार मेरा छोटा वो, पहले से बेहतर है।"

Also Read: LIVE Cricket Score

शुक्रवार को शुभमन गिल की हेल्थ अपडेट देते हुए भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा, "मुझे लगता है कि मेडिकल रिपोर्ट ही सबसे अच्छी है। मैंने दो दिन पहले शुभमन से बात की थी। वह ठीक हो रहा है। यह सुनकर अच्छा लगा।"

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें