AUS vs IND 3rd Test Pitch Report: गाबा टेस्ट के लिए कैसा होगा पिच, क्यूरेटर ने सब साफ कर दिया!

Updated: Thu, Dec 12 2024 11:17 IST
Image Source: IANS

Gabba Pitch Curator Statement, Brisbane Test: खराब मौसम के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम को गाबा में इनडोर ट्रेनिंग करनी पड़ी है। वहीं, पिच क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी ने बताया कि शुरुआती सीजन की पिच ऑस्ट्रेलिया के लिए फायदेमंद हो सकती है। यह पिच पैट कमिंस और उनकी गेंदबाजी टीम को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मददगार साबित हो सकती है। यह मैच शनिवार से शुरू होगा।

सैंडर्सकी ने न्यूज डॉट कॉम एयू से कहा, "सीजन के अलग-अलग समय पर पिच का स्वभाव बदल जाता है। सीजन के अंत में पिच ज्यादा टूटी हुई हो सकती है, जबकि शुरुआत में पिच नई और गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है।"

उन्होंने यह भी बताया कि गाबा की परंपरागत पिच तैयार करने की प्रक्रिया हमेशा एक जैसी रहती है। उन्होंने कहा, "हम हर साल गाबा की तेज, उछालभरी और चुनौतीपूर्ण पिच बनाने की कोशिश करते हैं।"

गाबा पर ऑस्ट्रेलिया का हालिया प्रदर्शन मिला जुला रहा है। टीम ने पिछले दो टेस्ट गंवाए हैं, जिसमें जनवरी 2023 में वेस्टइंडीज और 2021 में भारत के खिलाफ हार शामिल है। हालांकि, दिसंबर में खेले गए टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है, खासतौर पर शुरुआती सीजन की ताजा पिच के कारण। ऐसे में मैच किस समय हो रहा है, यह नतीजे पर अहम हो जाता है।

इस सीजन गाबा पर सिर्फ एक शेफील्ड शील्ड मैच हुआ है, जो पिच की स्थिति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं देता। यह पिंक बॉल मैच क्वीनलैंड और विक्टोरिया के बीच खेला गया था, जहां पहले दिन 15 विकेट गिरे, लेकिन विक्टोरिया ने दूसरी पारी में 439 रन बनाकर जीत हासिल की।

सैंडर्सकी ने उम्मीद जताई कि इस टेस्ट में भी पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच संतुलन बना रहेगा। उन्होंने कहा, "हम वैसी ही पिच बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए कुछ न कुछ हो।"

हालांकि, इस हफ्ते खराब मौसम का पूर्वानुमान है, जो पिच की तैयारी और खेलने की स्थिति को मुश्किल बना सकता है। लगातार बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को इनडोर प्रैक्टिस करनी पड़ी है, और वे मैच के दिन तक मौसम साफ रहने की उम्मीद कर रहे हैं।

सैंडर्सकी ने उम्मीद जताई कि इस टेस्ट में भी पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच संतुलन बना रहेगा। उन्होंने कहा, "हम वैसी ही पिच बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए कुछ न कुछ हो।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें