बीपीएल: 'लो स्कोरिंग' मैच में सिलहट टाइटंस की नोआखली एक्सप्रेस पर 6 विकेट से जीत

Updated: Mon, Jan 05 2026 15:32 IST
Image Source: IANS
सिलहट टाइटंस ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 के 13वें मैच में नोआखली एक्सप्रेस को 6 विकेट से मात दी। सीजन का तीसरा मुकाबला जीतकर टाइटंस ने अंकतालिका में तीसरा पायदान हासिल कर लिया है, जबकि लगातार चौथी हार के साथ नोआखली एक्सप्रेस सबसे निचले स्थान पर है।

सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी नोआखली एक्सप्रेस 14.2 ओवरों में महज 61 रन पर सिमट गई।

इस टीम के लिए हबीबुर रहमान सोहन ने सौम्य सरकार के साथ पहले विकेट के लिए 3.1 ओवरों में 24 रन जुटाए। सौम्य सरकार महज 6 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया।

इस टीम के लिए महिदुल इस्लाम अंकोन ने 32 गेंदों में सर्वाधिक 25 रन बनाए, जबकि हबीबुर रहमान ने 18 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। इनके अलावा, कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

विपक्षी टीम के लिए नासूम अहमद ने 4 ओवरों में महज 7 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जबकि मोहम्मद आमिर, खलील अहमद, अजमतुल्लाह उमरजई और मेहदी हसन ने 1-1 विकेट निकाला।

आसान टारगेट का पीछा करने उतरी सिलहट टाइटंस ने महज 8.4 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। टीम ने महज 1 रन पर परवेज हुसैन (1) का विकेट गंवा दिया था। यहां से जाकिर हसन ने तौफीक खान के साथ दूसरे विकेट के लिए 31 गेंदों में 53 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया। हालांकि जीत के करीब पहुंचकर टाइटंस ने कुछ विकेट गंवा दिए।

विपक्षी टीम के लिए नासूम अहमद ने 4 ओवरों में महज 7 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जबकि मोहम्मद आमिर, खलील अहमद, अजमतुल्लाह उमरजई और मेहदी हसन ने 1-1 विकेट निकाला।

Also Read: LIVE Cricket Score

सिलहट टाइटंस अपना अगला मैच 6 जनवरी को चटोग्राम रॉयल्स के विरुद्ध खेलेगी, जबकि नोआखली एक्सप्रेस 6 जनवरी को ढाका कैपिटल्स का सामना करेगी।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें