ग्लोबल टी-20 कनाडा: ब्रैम्पटन ने 15 रन से मॉन्ट्रियल को दी मात, टोरंटो नेशनल्स की जीत के हीरो रहे कॉलिन मुनरो

Updated: Thu, Jul 27 2023 16:12 IST
Image Source: Google

टोरंटो नेशनल्स बनाम मिसिसॉगा पैंथर्स: कॉलिन मुनरो ने मात्र 31 गेंदों में 67 रन की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। उनकी इस पारी के दम पर टोरंटो नेशनल्स ने मिसिसॉगा पैंथर्स को 6.4 ओवर शेष रहते छह विकेट से हरा दिया। ग्लोबल टी-20 कनाडा के दसवें मैच में मिसिसागा पैंथर्स और टोरंटो नेशनल्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। जहां टोरंटो नेशनल्स ने कॉलिन मुनरो की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर आसान जीत दर्ज की।

वहीं बुधवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में, कॉलिन डी ग्रैंडहोम के ऑलराउंडर परफॉर्मेंस के दम पर ब्रैम्पटन वॉल्व्स ने मॉन्ट्रियल टाइगर्स  को 15 रनों से हरा दिया। ब्रैम्पटन वॉल्व्स ने टाइगर्स के सामने 143 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में वो केवल 128 रन ही बना पाए। 

बुधवार को खेले गए पहले मैच की बात करें  तो, टोरंटो नेशनल्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी। फहीम अशरफ और साद बिन जफर के शानदार स्पैल से नेशनल्स ने पैंथर्स के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया, जिन्होंने शुरुआत में ही 2-2 विकेट हासिल किए।

क्रिस गेल (4), नवनीत धालीवाल (5) और आजम खान (8) सभी पावर-प्ले में आउट हो गए, जिससे पैंथर्स ने छह ओवर में महज 28 रन पर 3 बड़े विकेट खो दिए। इसके बाद कैमरन डेलपोर्ट (4) भी जल्द ही आउट हो गए। वहीं शोएब मलिक (37) और जेम्स नीशम (18) ने मिलकर पारी को संभाला और पैंथर्स के लिए 44 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

सातवें नंबर पर आए टॉम कूपर (26) ने डेथ ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने केवल 14 गेंदों में तेज-तर्रार पारी खेली।

पैंथर्स के 115 रन के जवाब में टोरंटो ने 13.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर जीत हासिल की।

कॉलिन मुनरो (67) ने आउट होने से पहले सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करते हुए पावर हिटिंग का जोरदार प्रदर्शन किया।

संक्षिप्त स्कोर:

मिसिसॉगा पैंथर्स 20 ओवर में 115/9 (शोएब मलिक 37, टॉम कूपर 26, जेम्स नीशम 18; साद बिन जफर 3-31, ज़मान खान 2-20, फहीम अशरफ 2-30) टोरंटो नेशनल्स 13.2 ओवर में 118/4 (कॉलिन मुनरो 67, हमजा तारिक 25; निखिल दत्ता 2/36) 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

ब्रैम्पटन वॉल्व्स 19.5 ओवर में 143 रन पर ऑल आउट (कॉलिन डी ग्रैंडहोम 56, उस्मान खान 33, मार्क चैपमैन 21; कार्लोस ब्रेथवेट 4-21, अयान अफजल खान 4-21) ने मॉन्ट्रियल टाइगर्स को 19.1 ओवर में 128 (शाकिब अल हसन 28, दीपेंद्र सिंह ऐरी 28; लोगन वैन बीक 3-20, कॉलिन डी ग्रैंडहोम 2-8, शाहिद अहमदजई 2-33) को 15 रन से हराया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें