कॉनवे-रवींद्र के बीच शतकीय साझेदारी, न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
बारिश के चलते मुकाबले की शुरुआत में काफी देरी से हुई। मैच में ओवरों की कटौती की गई। दोनों टीमों को 34-34 ओवर खेलने का मौका दिया गया।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 34 ओवरों के खेल तक 9 विकेट खोकर 247 रन बनाए। वेस्टइंडीज महज 86 रन तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से शाई होप ने जस्टिन ग्रीव्स के साथ छठे विकेट के लिए 44 रन जुटाते हुए टीम को संभाला। ग्रीव्स 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
यहां से शाई होप ने रोमारियो शेफर्ड के साथ सातवें विकेट के लिए 47 रन जोड़े। कप्तान शाई होप 69 गेंदों में 4 छक्कों और 13 चौकों के साथ 109 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि शेफर्ड ने 14 गेंदों में 22 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। उनके अलावा, मैथ्यू फोर्ड ने 21 रन बनाए।
मेहमान टीम की ओर से नाथन स्मिथ ने 42 रन देकर 4 विकेट निकाले, जबकि काइल जैमीसन ने 3 विकेट हासिल किए।
इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 33.3 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस टीम को डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 16.3 ओवरों में 106 रन की साझेदारी की।
मेहमान टीम की ओर से नाथन स्मिथ ने 42 रन देकर 4 विकेट निकाले, जबकि काइल जैमीसन ने 3 विकेट हासिल किए।
Also Read: LIVE Cricket Score
न्यूजीलैंड की टीम 194 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से कप्तान मिचेल सेंटनर (नाबाद 34) ने टॉम लैथम (नाबाद 39) के साथ छठे विकेट के लिए 26 गेंदों में 54 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई।