बेंगलुरु में सीएसके के खिलाफ मुकाबले के दौरान होता है सबसे रोमांचक माहौल : विराट कोहली

Updated: Sat, May 03 2025 13:34 IST
Image Source: IANS
Chennai Super Kings: विराट कोहली ने बताया कि आईपीएल में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ बेंगलुरु में खेलती है, तो वहां का माहौल सबसे ज्यादा रोमांचक होता है।

आईपीएल 2024 में जब आरसीबी ने बेंगलुरु में सीएसके से मुकाबला किया था, तब उन्होंने 27 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इस सीजन की शुरुआत में भी दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने हुई थीं, जहां आरसीबी ने 50 रन से जीत हासिल की थी।

कोहली ने जियोहॉटस्टार पर कहा, “अगर मुझसे पूछा जाए कि किस टीम के साथ सबसे ज्यादा कड़ा और रोमांचक मुकाबला होता है, तो मैं कहूंगा- चेन्नई सुपर किंग्स के साथ, खासकर बेंगलुरु में। जाहिर है, सीएसके के फैंस हर जगह होते हैं। जब बेंगलुरु में सीएसके के खिलाफ खेलते हैं, तब कुछ अलग ही माहौल बनता है। क्योंकि चेन्नई के फैंस बड़ी संख्या में बेंगलुरु आते हैं। वे पहले ही टिकट बुक कर लेते हैं और स्टेडियम का एक हिस्सा अपने कब्जे में ले लेते हैं। इस वजह से बेंगलुरु के स्टेडियम में सीएसके के खिलाफ मैच के दौरान काफी जोश और तनाव भरा माहौल रहता है। और फिर मैच भी बहुत टक्कर का होता है। यही माहौल मुझे सबसे ज्यादा रोमांचक लगता है।”

आईपीएल 2025 में अब तक 443 रन बना चुके कोहली ने 2008 में पहले आईपीएल सीजन के अपने अनुभवों को भी याद किया। उन्होंने कहा, “पहला साल बहुत उत्साह भरा था, क्योंकि सब कुछ नया और अनजान था। हमने ज़्यादा टी20 क्रिकेट नहीं खेला था। और फ्रेंचाइजी क्रिकेट की वजह से हमें दुनिया भर के बड़े-बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला, जिन्हें हम आदर्श मानते थे। जब नीलामी हुई थी, तब हम मलेशिया के कुआलालंपुर में थे। हमें प्रथम श्रेणी खिलाड़ी मानते हुए 20 लाख रुपये में खरीदा गया था। हम खुशी से पागल हो गए थे कि ‘हमें 20 लाख मिले।’ क्योंकि हमें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आगे क्या होगा ओपनिंग सेरेमनी में बड़े-बड़े खिलाड़ियों से मिलना, ये सब किसी सपने जैसा था।”

कोहली ने जियोहॉटस्टार पर कहा, “अगर मुझसे पूछा जाए कि किस टीम के साथ सबसे ज्यादा कड़ा और रोमांचक मुकाबला होता है, तो मैं कहूंगा- चेन्नई सुपर किंग्स के साथ, खासकर बेंगलुरु में। जाहिर है, सीएसके के फैंस हर जगह होते हैं। जब बेंगलुरु में सीएसके के खिलाफ खेलते हैं, तब कुछ अलग ही माहौल बनता है। क्योंकि चेन्नई के फैंस बड़ी संख्या में बेंगलुरु आते हैं। वे पहले ही टिकट बुक कर लेते हैं और स्टेडियम का एक हिस्सा अपने कब्जे में ले लेते हैं। इस वजह से बेंगलुरु के स्टेडियम में सीएसके के खिलाफ मैच के दौरान काफी जोश और तनाव भरा माहौल रहता है। और फिर मैच भी बहुत टक्कर का होता है। यही माहौल मुझे सबसे ज्यादा रोमांचक लगता है।”

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें