टी20 मुंबई लीग : श्रेयस अय्यर सोबो मुंबई फाल्कन्स के आइकॉन खिलाड़ी बने

Updated: Sat, May 03 2025 15:32 IST
Image Source: IANS
टी20 मुंबई लीग में इस साल पहली बार खेलने जा रही टीम सोबो मुंबई फाल्कन्स ने स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को अपना आइकॉन खिलाड़ी घोषित किया है। श्रेयस अब उन दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं जिनमें सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर पहले से शामिल हैं।

श्रेयस अय्यर के आने से टीम को न सिर्फ अनुभव और मार्गदर्शन मिलेगा, बल्कि उनकी लीडरशिप टीम को मजबूत बनाएगी और खिताब जीतने की उम्मीद को बढ़ाएगी। उन्होंने भारतीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और अब सोबो मुंबई फाल्कन्स के लिए भी अहम भूमिका निभाएंगे।

टीम के मालिक अमीत एच. गढोके ने कहा, “श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करना हमारे लिए गर्व की बात है। उनका शांत स्वभाव, लीडरशिप और खेल की समझ उन्हें आइकॉन खिलाड़ी के लिए सबसे उपयुक्त बनाती है। हमारी कोशिश है ऐसी टीम बनाना जो न सिर्फ टैलेंटेड हो, बल्कि लीग में खिताब जीतने के लिए भी तैयार हो।”

टीम के ब्रांड एंबेसडर कपिल देव ने कहा, “श्रेयस अय्यर एक महान खिलाड़ी हैं। उनकी मौजूदगी टीम को प्रेरित करेगी और युवा खिलाड़ियों को सही दिशा देगी। यह टीम के लिए बहुत बड़ा पल है।”

टीम प्रिंसिपल विक्रांत येलिगेटी ने कहा, “श्रेयस के आने से टीम की सोच और खेलने का तरीका मजबूत होगा। वे खिलाड़ियों को जोड़कर टीम में एक अच्छा माहौल बनाएंगे।”

हेड कोच ओमकार साल्वी ने कहा, “श्रेयस अय्यर का अनुभव और युवा खिलाड़ियों को गाइड करने की क्षमता हमारे लिए बहुत फायदेमंद होगी। उनका खेल समझना, लचीलापन और संतुलन हमारी टीम को मजबूत बनाएगा।”

टीम प्रिंसिपल विक्रांत येलिगेटी ने कहा, “श्रेयस के आने से टीम की सोच और खेलने का तरीका मजबूत होगा। वे खिलाड़ियों को जोड़कर टीम में एक अच्छा माहौल बनाएंगे।”

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें