लीजेंड 90 लीग में आरोन फिंच बने पंजाबी शेर के कप्तान

Updated: Fri, Jan 24 2025 13:44 IST
Image Source: IANS
Aaron Finch: रायपुर में 6 से 18 फरवरी तक होने वाली लीजेंड 90 लीग में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच और भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी लीजेंड 90 में पंजाबी शेर फ्रेंचाइजी की ओर से दहाड़ते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा अफगानिस्तान के पूर्व क्रिकेटर नूर जादरान भी टीम में नजर आएंगे। इस महीने की शुरुआत में टीम ने लीजेंड 90 लीग में सबसे नए प्रतिस्पर्धी के रूप में आगमन किया है। इसके अलावा टीम ने अपने आधिकारिक लोगो का भी अनावरण कर दिया है। कवच और मुकुट से सजा यह लोगो पूरी तरफ से खिलाड़ियों के भाव को दर्शाने के हिसाब से तैयार किया गया है, जो टीम की शक्ति, रॉयल्टी और प्रभुत्व को दर्शाता है।

पंजाबी शेर फ्रेंचाइजी का स्वामित्व अग्रणी रियल एस्टेट फर्म शुभ इंफ्रा के पास है। टीम के बारे में बोलते हुए शुभ इंफ्रा के निदेशक हरीश गर्ग ने कहा," हमारा लक्ष्य एक ऐसी टीम तैयार करना है, जो किसी भी स्थिति में हार मानने को तैयार न हो। हमें पूरा विश्वास है कि आरोन फिंच जैसे महान खिलाड़ी से सजी यह टीम हमारे विश्वास पर पूरी तरह से खरी उतरेगी।"

चर्चा को आगे बढ़ाते हुए शुभ इंफ्रा के निदेशक सनी सहगल ने कहा , "हमारा उद्देश्य सौहार्द के मूल्यों को बढ़ावा देते हुए प्रशंसकों के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट मनोरंजन तैयार करना है। लीजेंड 90 लीग का अनूठा प्रारूप क्रिकेट में एक नई क्रांति लाने के लिए तैयार है और ऐसे में इस रोमांचक यात्रा का हिस्सा होना हमारे लिए गर्व की बात है।"

पंजाबी शेर फ्रेंचाइजी का स्वामित्व अग्रणी रियल एस्टेट फर्म शुभ इंफ्रा के पास है। टीम के बारे में बोलते हुए शुभ इंफ्रा के निदेशक हरीश गर्ग ने कहा," हमारा लक्ष्य एक ऐसी टीम तैयार करना है, जो किसी भी स्थिति में हार मानने को तैयार न हो। हमें पूरा विश्वास है कि आरोन फिंच जैसे महान खिलाड़ी से सजी यह टीम हमारे विश्वास पर पूरी तरह से खरी उतरेगी।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें