आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने पर जय शाह ने दक्षिण अफ्रीका को दी बधाई

Updated: Sun, Jun 15 2025 00:06 IST
Image Source: IANS
ICC World Test Championship: आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने शनिवार को लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका को बधाई दी।

जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीतने पर दक्षिण अफ्रीका को बधाई, प्लेयर ऑफ द मैच एडेन मार्करम का शानदार प्रदर्शन। लॉर्ड्स एक शानदार वेन्यू रहा, जहां हर दिन आई भारी भीड़ ने एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में रुचि दिखाई।"

जय शाह इस मैच को देखने के लिए खुद मौजूद थे और चैंपियन दक्षिण अफ्रीका को ट्रॉफी उन्होंने ही दी।

दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल के बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीता है। उसने आखिरी बार 1998 आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट जीता था।

दक्षिण अफ्रीका की इस जीत में एडन मार्कराम, कप्तान टेंबा बवुमा और तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का अहम रोल रहा।

एडन मार्करम ने दूसरी पारी में यादगार 136 रन की पारी खेली। दोनों पारियों में मिलाकर उन्होंने दो विकेट भी लिए। कप्तान टेंबा बवुमा ने पहली पारी में 36 और दूसरी पारी में 66 रन की पारी खेली। कगिसो रबाडा ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में नौ विकेट लेकर इस ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के 66 और ब्यू वेबस्टर के 72 रन की मदद से 212 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 138 पर सिमट गई थी और पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 74 रन से पिछड़ गई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 207 रन बनाए। 74 रन की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य दिया।

एडन मार्करम ने दूसरी पारी में यादगार 136 रन की पारी खेली। दोनों पारियों में मिलाकर उन्होंने दो विकेट भी लिए। कप्तान टेंबा बवुमा ने पहली पारी में 36 और दूसरी पारी में 66 रन की पारी खेली। कगिसो रबाडा ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में नौ विकेट लेकर इस ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें