ओलंपिक में पहले भी खेला जा चुका है क्रिकेट, इंग्लैंड ने जीता था स्वर्ण पदक
ओलंपिक खेल का सबसे बड़ा मंच है। ऐसे में फैंस को इंतजार है कि क्रिकेट का स्वर्ण पदक किस देश की झोली में जाएगा। आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा बना है। 125 साल पहले पेरिस में हुए ओलंपिक में क्रिकेट शामिल था।
1900 में पेरिस में ओलंपिक का आयोजन हुआ था। खेल के इस महाकुंभ में, तब धीरे-धीरे एक खेल के रूप में उभर रहे क्रिकेट को भी शामिल किया गया था। ब्रिटेन, फ्रांस, नीदरलैंड्स और बेल्जियम ने क्रिकेट टीम भेजने की सहमति जताई थी। आखिरी मौके पर नीदरलैंड्स और बेल्जियम ने अपनी टीम नहीं भेजी। एकमात्र मुकाबला ब्रिटेन और फ्रांस के बीच खेला गया था। ब्रिटेन ने मैच जीतकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था।
ओलंपिक खेल का सबसे बड़ा मंच है। ऐसे में फैंस को इंतजार है कि क्रिकेट का स्वर्ण पदक किस देश की झोली में जाएगा। आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा बना है। 125 साल पहले पेरिस में हुए ओलंपिक में क्रिकेट शामिल था।
Also Read: LIVE Cricket Score
1900 के बाद 2028 यानी ठीक 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट खेला जाएगा। इस बार फॉर्मेट टी20 होगा।