मेलबर्न टेस्ट 2 दिन में समाप्त होने पर क्यूरेटर ने जतायी हैरानी

Updated: Sun, Dec 28 2025 14:00 IST
Image Source: IANS
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के मुख्य पिच क्यूरेटर मैट पेज ने दो दिन में टेस्ट खत्म होने पर निराशा जताई है। पेज ने कहा कि बॉक्सिंग डे टेस्ट दो दिन में खत्म होता देख मैं हैरान हूं।

मैट पेज ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से बाहर पत्रकारों से बात करते हुए पिच तैयार करते समय आई चुनौतियों के बारे में बताया और नतीजे पर अपनी निराशा जताई।

उन्होंने कहा, "हम साफ तौर पर बहुत निराश हैं। हम इससे सीखेंगे और बेहतर होंगे। हम यह पक्का करेंगे कि अगले साल ऐसा न हो। पहले दिन जो कुछ भी हुआ उसे देखकर मैं शॉक में था। एक दिन में 20 विकेट, मैं पहले कभी ऐसे टेस्ट मैच में शामिल नहीं हुआ, और उम्मीद है कि फिर कभी ऐसे टेस्ट मैच में शामिल नहीं होऊंगा।"

उन्होंने कहा, "दो दिनों तक सब कुछ होते देखना एक रोलरकोस्टर राइड जैसा था। लेकिन हम इससे सीखेंगे, हम इसमें बेहतर होंगे, ठीक वैसे ही जैसे हम पिछले कुछ सालों में करते आए हैं। मुझे कोई शक नहीं है कि हम पहले से ज्यादा बड़े, बेहतर और मजबूत होकर वापस आएंगे।"

मेलबर्न क्रिकेट क्लब के चीफ स्टुअर्ट फॉक्स ने बॉक्सिंग डे टेस्ट पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि पिच साफ तौर पर बॉलर्स के पक्ष में थी और बैटर्स के लिए कुछ भी नहीं था।

स्टुअर्ट फॉक्स ने कहा, "पिच की खराबी के बावजूद हम पेज और उनकी टीम के साथ खड़े हैं। हम आठ साल पहले मैट को लाए थे क्योंकि उन्हें देश के सबसे अच्छे क्यूरेटरों में माना जाता है। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने और उनकी टीम ने इसे ठीक करने के लिए बहुत मेहनत की। आप देख सकते हैं कि वह आज निराश हैं। वह यह जिम्मेदारी उठाते हैं, और एक लीडर के तौर पर मेरा काम लोगों को सपोर्ट करना है।"

मेलबर्न क्रिकेट क्लब के चीफ स्टुअर्ट फॉक्स ने बॉक्सिंग डे टेस्ट पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि पिच साफ तौर पर बॉलर्स के पक्ष में थी और बैटर्स के लिए कुछ भी नहीं था।

Also Read: LIVE Cricket Score

दो दिन में मेलबर्न टेस्ट समाप्त होने की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 96 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें