इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए डेविड मिलर, एल्बी मॉर्कल को बनाया गया गेंदबाजी सलाहकार

Updated: Tue, Sep 09 2025 21:50 IST
Image Source: IANS
T20 Cricket World Cup Final: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को पुष्टि की कि 36 वर्षीय मिलर को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए 'द हंड्रेड' में खेलते समय हैमस्ट्रिंग की समस्या हो गई थी।

सीएसए ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा, "डेविड मिलर दाहिने हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। मिलर को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए 'द हंड्रेड' के अंतिम सप्ताह में चोट लगी थी। वह बुधवार से कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए फिट नहीं हो पाए हैं।"

एडेन मार्करम की अगुवाई वाली टीम में किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। मिलर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे। मिलर क्रिकेट साउथ अफ्रीका की वनडे विश्व कप 2027 की योजना का हिस्सा हैं। हाल में कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा था कि यह बाएं हाथ का खिलाड़ी 2027 विश्व कप के लिए प्रोटियाज के रोडमैप का हिस्सा बना रहेगा।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने पूर्व ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल को इस सीरीज के लिए गेंदबाजी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है। मोर्कल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 100 से ज्यादा सीमित ओवरों के मैच खेले हैं, साथ ही दुनिया की बड़ी लीगों का भी हिस्सा रहे हैं।

एडेन मार्करम की अगुवाई वाली टीम में किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। मिलर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे। मिलर क्रिकेट साउथ अफ्रीका की वनडे विश्व कप 2027 की योजना का हिस्सा हैं। हाल में कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा था कि यह बाएं हाथ का खिलाड़ी 2027 विश्व कप के लिए प्रोटियाज के रोडमैप का हिस्सा बना रहेगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज बुधवार से शुरू हो रही है।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें