एशेज सीरीज 2025-26 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। टीम के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड सख्त है। बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा है कि टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की जा रही है।
रिचर्ड गोल्ड ने कहा कि बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम इस हार की समीक्षा करेगी और 2027 में एशेज जीतने पर अपना ध्यान लगाएगी।
गोल्ड ने कहा कि यह सीरीज काफी उम्मीद के साथ शुरू हुई थी, इसलिए यह बहुत निराशाजनक है कि हम ऑस्ट्रेलिया में एशेज जीतने का अपना सपना पूरा नहीं कर सके। सीरीज के दौरान अच्छे पल भी आए, जिसमें मेलबर्न में चौथे टेस्ट में कड़ी मेहनत से मिली जीत भी शामिल है। हम मुकाबले के सभी हालात और फेज में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया एशेज बरकरार रखने का हकदार था। हम इस टूर से कई सबक लेंगे और जल्दी सुधार करने का पक्का इरादा रखते हैं।
उन्होंने कहा, "हमारा फोकस 2027 में एशेज फिर से जीतने पर है। सीरीज में टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की जा रही है। इसमें टूर प्लानिंग और तैयारी, पर्सनल परफॉर्मेंस और बिहेवियर, और हालात के हिसाब से अच्छे से ढलने और रिस्पॉन्ड करने की काबिलियत शामिल होगी।"
रिचर्ड गोल्ड ने कहा कि आने वाले समय में टीम में जरूरी बदलाव किए जाएंगे।
उन्होंने कहा, "हमारा फोकस 2027 में एशेज फिर से जीतने पर है। सीरीज में टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की जा रही है। इसमें टूर प्लानिंग और तैयारी, पर्सनल परफॉर्मेंस और बिहेवियर, और हालात के हिसाब से अच्छे से ढलने और रिस्पॉन्ड करने की काबिलियत शामिल होगी।"
Also Read: LIVE Cricket Score
इस सीरीज के दौरान इंग्लैंड अपने खेलने (बैजबॉल) के तरीके की वजह से आलोचना का शिकार रहा। देखना होगा आगामी टेस्ट सीरीज में इसमें बदलाव होता है या नहीं। इंग्लैंड 2015 के बाद से एशेज सीरीज नहीं जीत पाई है। आखिरी बार इंग्लैंड ने अपने घर में ही खिताब जीता था।