जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार शतक, इंग्लैंड के बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में उछाल

Updated: Thu, May 29 2025 09:52 IST
Image Source: IANS
जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के 3 खिलाड़ियों को आईसीसी पुरुषों की टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में बड़ा फायदा पहुंचाया है। ये सभी अब शीर्ष स्थान के करीब पहुंच गए हैं।

इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जो रूट टेस्ट बल्लेबाज ताजा रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि उनके साथी हैरी ब्रुक ने नॉटिंघम में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में 58 की पारी के बाद उनके साथ अंतर को सिर्फ 15 रेटिंग अंक का कर दिया है।

रूट (888 रेटिंग प्वाइंट्स) ने उसी मैच में 34 रन बनाए, जिससे उन्होंने शीर्ष पर अपनी बेहद मामूली बढ़त को बनाए रखा है। हालांकि ब्रुक (873), केन विलियमसन (867), यशस्वी जायसवाल (847) और स्टीव स्मिथ (823) टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची में हैं।

ट्रेंट ब्रिज में खेले गए चार दिवसीय टेस्ट मैच में जाक क्रॉली (124), बेन डकेट (140) और ओली पोप (171) ने दमदार शतक जड़े, जिसका फायदा उन्हें टेस्ट रैंकिंग में मिला है।

डकलेट दो स्थान ऊपर पहुंच चुके हैं। वह फिलहाल 13वें पायदान पर हैं। पोप छह स्थान ऊपर 22वें पायदान पर हैं और क्रॉली आठ रैंक ऊपर चढ़कर 33वें स्थान पर मौजूद हैं।

इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के साथ अपने नए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अभियान की शुरुआत करेगी।

भले ही जिम्बाब्वे को इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 45 रनों से हार झेलनी पड़ी, लेकिन ये खेमा सीन विलियम्स और ब्रायन बेनेट के प्रदर्शन से उत्साहित होगा, जिनका एकमात्र टेस्ट में बल्ला खूब चला और वो रैंकिंग में ऊपर आ गए।

पेसर गस एटकिंसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में तीन विकेट चटकाए और लेटेस्ट टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान के उछाल के साथ 13वें स्थान पर, जबकि इंग्लैंड के साथी खिलाड़ियों में शामिल शोएब बशीर नौ विकेट लेकर 14 स्थान ऊपर चढ़कर 43वें पायदान पर पहुंचे हैं।

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले विश्व के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं, जबकि एटकिंसन भी एक स्थान ऊपर चढ़कर टेस्ट ऑल-राउंडर्स की सूची में सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं। रवींद्र जडेजा फिलहाल विश्व के नंबर-1 टेस्ट ऑल-राउंडर्स हैं।

पेसर गस एटकिंसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में तीन विकेट चटकाए और लेटेस्ट टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान के उछाल के साथ 13वें स्थान पर, जबकि इंग्लैंड के साथी खिलाड़ियों में शामिल शोएब बशीर नौ विकेट लेकर 14 स्थान ऊपर चढ़कर 43वें पायदान पर पहुंचे हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें