पंजाब ने चेन्नई को 167 पर रोका

Updated: Sun, May 05 2024 17:42 IST
Image Source: IANS
Chennai Super Kings:

धर्मशाला, 5 मई (आईएएनएस) राहुल चाहर और हर्षल पटेल के तीन-तीन विकेटों के दम पर पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को रविवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में नौ विकेट पर 167 रन पर रोक दिया।

पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब के गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और चेन्नई के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।इस मैच में राहुल चाहर के बेहतरीन चार ओवरों ने सीएसके के लिए पूरी कहानी बदलकर रख दी। ऋतुराज और शिवम के दो गेंद पर दो विकेट गिरने के बाद सीएसके यहां से उबर नहीं सका। अंत में हर्षल पटेल ने दो अहम विकेट लेकर पारी की रफ्तार बढ़ने ही नहीं दी।जडेजा ने अहम पारी तो खेली लेकिन वह अपनी पारी को अगले गियर में नहीं ले जा सके।

आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 26 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 43 रन बनाये। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 32, डेरिल मिचेल ने 30, मोईन अली ने 17, मिचेल सेंटनर ने 11 और शार्दुल ठाकुर ने 17 रन बनाये।

शिवम दुबे और एम एस धोनी खाता खोले बिना पहली गेंद पर ही आउट हो गए। धोनी पारी के 19वें ओवर में हर्षल पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए जबकि जडेजा आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह का शिकार बन गए।

राहुल चाहर ने चार ओवर में 23 रन पर तीन विकेट, हर्षल ने चार ओवर में 24 रन पर चार विकेट और अर्शदीप ने चार ओवर में 42 रन पर दो विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें