चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : शुभमन गिल की शतकीय पारी, छह विकेट से जीती टीम इंडिया

Updated: Thu, Feb 20 2025 23:10 IST
Image Source: IANS
ICC Champions Trophy Match Between: दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को टीम इंडिया ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की। इस जीत में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का सबसे बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 129 गेंद में नाबाद 101 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन, यह फैसला उस वक्त गलत साबित होने लगा जब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की आग उगलती गेंदों के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने हथियार डाल दिए। शमी ने 53 रन देकर पांच विकेट झटके और बांग्लादेश 49.4 ओवर में महज 228 रन ही बना पाई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से गिल ने वनडे इंटरनेशनल में अपना आठवां शतक जड़ा। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और दो गगनचुंबी छक्के भी जड़े। भारत ने 46.3 ओवर में 231/4 के स्कोर के साथ मैच जीत लिया।

कप्तान रोहित शर्मा के साथ गिल ने पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा 36 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने पारी के दौरान सात चौके जड़े।

रोहित के आउट होने के बाद गिल का साथ देने के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली क्रीज पर पहुंचे। उन्होंने गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि, विराट 38 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका लगाया।

चौथे नंबर पर उतरे श्रेयस अय्यर ने फैंस को निराश किया। वह 17 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अय्यर के रूप में भारत का तीसरा विकेट 133 रन के स्कोर पर गिरा। जहां एक तरफ विकेट गिरने का सिलसिला जारी था, वहीं गिल मजबूती से एक छोर थामे रहे थे।

अक्षर पटेल के रूप में भारत को 144 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा तो बांग्लादेश की टीम में भी उम्मीद जगी। लेकिन, केएल राहुल ने गिल का भरपूर साथ दिया। 47 गेंदों में 41 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी। केएल राहुल ने पारी के दौरान एक चौका और दो छक्के जड़े। उन्होंने छक्के साथ भारत के मैच में जीत दिला दी।

संक्षिप्त स्कोर:

बांग्लादेश 49.4 ओवर में 228 रन पर ऑल आउट (तौहीद ह्रदय 100, जैकर अली 68; मोहम्मद शमी 5-53, हर्षित राणा 3-31)।

संक्षिप्त स्कोर:

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें