मैथ्यू मॉट ने इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कोच के पद से दिया इस्तीफ़ा

Updated: Tue, Jul 30 2024 17:42 IST
Image Source: IANS
Matthew Mott: मैथ्यू मॉट ने इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कोच के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। मैथ्यू मॉट के चार वर्षीय कार्यकाल के समापन में अभी आधी अवधि बची हुई थी। उनके कार्यकाल में इंग्लैंड को 2022 के टी 20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल हुई थी। हालांकि इंग्लैंड की टीम 2023 में हुए वनडे विश्व कप में अपना ख़िताब बचाने में असफल हो गई, जहां इंग्लैंड की टीम को नौ में से सिर्फ तीन मैचों में ही जीत हासिल हो पाई।

अंतरिम तौर पर मॉट की जगह मार्कस ट्रेसकॉथिक लेंगे जो कि इस समय सहायक कोच की भूमिका निभा रहे हैं। सितंबर में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन टी20 और पांच वनडे मैचों की श्रृंखला भी खेलनी है।

रविवार को मॉट की भेंट इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रबंध निदेशक रॉब की से हुई थी। यह भेंट पिछले नौ महीने में टीम के प्रदर्शन में आई गिरावट के संबंध में हुई थी।

मॉट ने कहा, "मुझे इंग्लैंड की पुरुष टीम को कोचिंग देने का गर्व है। पिछले दो वर्षों में हमने सफलता हासिल करने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। टी20 वर्ल्ड कप 2022 सहित इस पूरी अवधि में टीम ने जिस तरह जुनून और जोश के साथ इस खेल को खेला, उस पर मुझे गर्व है। मैं खिलाड़ियों, मैनेजमेंट और ईसीबी सबका समर्थन और कड़ी मेहनत के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं।"

मॉट ने मई 2022 में कोच का पद संभाला था और उनके कार्यकाल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान को सीमित ओवरों में हराया। हालांकि ऐसा प्रतीत होता है कि हाल ही में टी 20 वर्ल्ड कप अभियान, जिसमें सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड को भारत के हाथों हार मिली, वह मॉट के इस्तीफ़े की बड़ी वजह बना है।

की ने कहा कि मॉट के पूर्णकालिक रिप्लेसमेंट की ख़ोज जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि तब तक सीमित ओवरों के कप्तान जॉस बटलर और ट्रेसकॉथिक की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम को स्थिरता मिलेगी।

मॉट ने मई 2022 में कोच का पद संभाला था और उनके कार्यकाल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान को सीमित ओवरों में हराया। हालांकि ऐसा प्रतीत होता है कि हाल ही में टी 20 वर्ल्ड कप अभियान, जिसमें सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड को भारत के हाथों हार मिली, वह मॉट के इस्तीफ़े की बड़ी वजह बना है।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें