भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम का ऐलान

Updated: Thu, Jun 05 2025 15:52 IST
Image Source: IANS
New Zealand Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है। इसके पहले मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

इंग्लैंड के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम में वापस बुलाया गया है। ओवरटन ने जून 2022 में इकलौता टेस्ट खेला था।

इंग्लैंड के खेमे में ब्राइडन कार्स, जैकब बेथेल और क्रिस वोक्स को भी शामिल किया गया है। वहीं, जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछले महीने एकमात्र टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे गस एटकिंसन टीम से बाहर हो गए हैं।

31 वर्षीय ओवरटन को 29 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे के दौरान दाहिने हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बताया है कि ओवरटन की फिटनेस पर इंग्लैंड की मेडिकल टीम नजर रख रही है।

इस ऑलराउंडर का चयन इसलिए भी संभव हुआ, क्योंकि तेज गेंदबाज गस एटकिंसन हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट के दौरान दाहिने हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

मार्क वुड और ओली स्टोन घुटने की चोट के कारण श्रृंखला से बाहर हैं। जोफ्रा आर्चर अंगूठे की समस्या से जूझ रहे हैं। एटकिंसन की चोट का मतलब है कि इंग्लैंड भारत के खिलाफ श्रृंखला के अपने पहले मैच में कमजोर तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरेगा।

बेन स्टोक्स अब हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर चुके हैं। वह भारत के खिलाफ पांच मुकाबलों की सीरीज में इंग्लैंड की अगुवाई करेंगे।

भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

20 जून-24 जून: पहला टेस्ट मैच (लीड्स)

2 जुलाई-6 जुलाई: दूसरा टेस्ट मैच (बर्मिंघम)

10-14 जुलाई: तीसरा टेस्ट मैच (लंदन)

23-27 जुलाई: चौथा टेस्ट मैच (मैनचेस्टर)

31 जुलाई-4 अगस्त: पांचवां टेस्ट मैच (लंदन)

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

31 जुलाई-4 अगस्त: पांचवां टेस्ट मैच (लंदन)

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें