यूएई क्रिकेट टीम के हेड कोच बने लालचंद राजपूत

Updated: Wed, Feb 21 2024 15:58 IST
Image Source: IANS
Lalchand Rajput: पूर्व भारतीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत को तीन साल के लिए यूएई पुरुष टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। लालचंद राजपूत ने 1985 से 1987 तक भारत के लिए दो टेस्ट और चार वनडे खेले।

यूएई क्रिकेट टीम में लालचंद ने अंतरिम मुख्य कोच मुदस्सर नज़र की जगह ली है। 62 वर्षीय राजपूत, दक्षिण अफ्रीका में 2007 में पहला पुरुष टी20 विश्व कप जीतने वाली एमएस धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम के मैनेजर थे।

साथ ही 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच के रूप में भी उन्होंने कार्य किया है।

लालचंद राजपूत, 2016 से 2017 तक अफगानिस्तान की टीम के साथ जुड़े थे। फिर, 2018 से 2022 तक जिम्बाब्वे पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया।

राजपूत ने एक बयान में कहा, "इस भूमिका में मुझे नियुक्त करने के लिए मैं क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं। यूएई हाल के वर्षों में मजबूत एसोसिएट सदस्यों में से एक के रूप में उभरा है। खिलाड़ियों ने वनडे और टी20 दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

यूएई क्रिकेट का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। मेरा लक्ष्य टीम को और अधिक लगातार प्रदर्शन करना और उन्हें आगे तक ले जाना होगा। अगले स्तर पर मुझे पूरा विश्वास है कि वे इसमें पूरी तरह सक्षम हैं।''

यूएई के नए मुख्य कोच के रूप में उनका पहला कार्यभार आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला होगी, जिसकी मेजबानी स्कॉटलैंड और कनाडा अन्य प्रतिभागियों के रूप में करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें