पांचवां टी20: साउथ अफ्रीका को 30 रन से हराकर भारत ने 3-1 से जीती सीरीज

Updated: Fri, Dec 19 2025 23:02 IST
Image Source: IANS
South Africa: भारत ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के पांचवें और निर्णायक मैच को 30 रन से अपने नाम किया। इसी के साथ मेजबान टीम ने टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली।

टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों के खेल में 5 विकेट खोकर 231 रन बनाए। टीम इंडिया को अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। इन खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवरों में 63 रन की साझेदारी की। सैमसन 37, जबकि अभिषेक 34 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच में 5 रन से ज्यादा नहीं बना सके।

भारतीय टीम 115 के स्कोर तक 3 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से तिलक वर्मा ने हार्दिक पंड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों में 105 रन जोड़ते हुए भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। तिलक वर्मा ने 42 गेंदों में 1 छक्के और 10 चौकों के साथ 73 रन की पारी खेली, जबकि पंड्या ने 25 गेंदों में 5 छक्कों और 5 चौकों के साथ 63 रन बनाए।

इस पारी के दौरान पंड्या ने महज 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जिसके साथ वह टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वालों में दूसरे भारतीय बन गए।

विपक्षी टीम की तरफ से कॉर्बिन बॉश ने 2 विकेट हासिल किए, जबकि ओटनील बार्टमैन और जॉर्ज लिंडे ने 1-1 विकेट निकाला।

टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवाने के बाद भारत ने मेहमान टीम के विरुद्ध वनडे सीरीज 2-1 से जीती। इसके बाद टीम इंडिया ने कटक में खेले गए पहले टी20 मैच को 101 रन से जीता, लेकिन साउथ अफ्रीका ने अगला मुकाबला 51 रन से अपने नाम करते हुए सीरीज में बराबरी कर ली थी।

भारत ने धर्मशाला में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच को 7 विकेट से जीता, जबकि लखनऊ में चौथा टी20 मैच घने कोहरे की वजह से रद्द हो गया। ऐसे में पांचवां मुकाबला निर्णायक बन गया था।

इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका को रीजा हैंड्रिक्स और क्विंटन डी कॉक की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई।

दोनों बल्लेबाजों ने 63 गेंदों में 69 रन जुटाए। रीजा 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसके बाद क्विंटन ने देवाल्ड ब्रेविस के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जुटाए, लेकिन इस जोड़ी के टूटते ही विकेटों का पतझड़ लग गया।

इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका को रीजा हैंड्रिक्स और क्विंटन डी कॉक की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 53 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट निकाले। इनके अलावा, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट हासिल किया।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें