चौथा टी20 मैच: लखनऊ में कोहरे की वजह से टॉस में देरी, 8 बजे होगा निरीक्षण

Updated: Wed, Dec 17 2025 19:48 IST
Image Source: IANS
South Africa: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में चौथा टी20 मैच खेला जाना है, लेकिन घने कोहरे की वजह से शाम 7.30 बजे तक खेल शुरू नहीं हो सका है। अब रात 8 बजे अंपायर एक बार फिर निरीक्षण के लिए मैदान पर आएंगे।

इससे पहले बुधवार को, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में 'बहुत घने कोहरे' के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इसके साथ ही राज्य के पूर्वी से पश्चिमी हिस्सों तक 27 जिलों में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया था।

लखनऊ पहली बार दिसंबर के महीने में टी20 मैच की मेजबानी कर रहा है। बुधवार को स्टेडियम में घने कोहरे के बीच फैंस दूसरी तरफ के स्टैंड्स को मुश्किल से देख पा रहे हैं। अब फैंस को इस बात की चिंता सता रही है कि कोहरे की वजह से यह मैच होगा भी या नहीं।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने लाइव ब्रॉडकास्ट में कहा कि खेल में देरी करना उल्टा पड़ सकता है, क्योंकि शाम बढ़ने के साथ कोहरा और घना होने की आशंका है।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे टी20 मैच में नहीं खेल सके थे, लेकिन लखनऊ में उन्होंने मैच से पहले वार्म-अप में हिस्सा लिया। इसे देखकर फैंस को बड़ी राहत मिली है, लेकिन उप-कप्तान शुभमन गिल पैर की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। संजू सैमसन के प्लेइंग इलेवन में आने की संभावना है।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने लाइव ब्रॉडकास्ट में कहा कि खेल में देरी करना उल्टा पड़ सकता है, क्योंकि शाम बढ़ने के साथ कोहरा और घना होने की आशंका है।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच साल 2006 से अब तक कुल 34 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें 20 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं। साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 13 मुकाबले अपने नाम कर सकी है। एक मैच बेनतीजा भी रहा है।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें