कौन हैं गैरी बैलेंस? इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के लिए ठोका टेस्ट शतक; अब ENG vs ZIM Test के लिए मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

Updated: Wed, May 07 2025 10:41 IST
Gary Ballance

Story of Gary Ballance: इंग्लैंड और जिम्बाब्वे (ENG vs ZIM One-Off Test) के बीच गुरुवार, 22 मई से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाना है जिसके लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने इन दोनों ही देशों के लिए क्रिकेट खेलने वाले दिग्गज क्रिकेटर गैरी बैलेंस (Gary Ballance) को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप दी है। अगर आपके मन में ये सवाल है कि आखिर गैरी बैलेंस कौन हैं तो आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको इसी सवाल का जवाब देने वाले हैं।

दरअसल, जिम्बाब्वे ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए गैरी बैलेंस को अपनी टीम का सलाहकार नियुक्त किया है। आपको बता दें कि गैरी बैलेंस दुनिया के उन कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने दो देशों के लिए क्रिकेट खेला। गैरी ने साल 2014 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद उन्होंने साल 2017 तक इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट और कुल 39 इंटरनेशनल मैच खेले। गौरतलब है कि इसके बाद वो जिम्बाब्वे चले गए जहां उन्होंने देश के लिए कुल 7 इंटरनेशनल मैच खेले।

इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि इसी बीच साल 2023 में गैरी बैलेंस ने जिम्बाब्वे के लिए अपना पहला और एकमात्र टेस्ट इंटरनेशनल खेला जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बुलावायो में 137 रनों की शतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। बता दें कि जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट सेंचुरी ठोकने के साथ ही वो दुनिया के ऐसे सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने दो देशों के लिए टेस्ट सेंचुरी जड़ने का कारनामा किया। उनके अलावा सिर्फ केपलर वेसल्स के नाम ये अनोखा रिकॉर्ड था जिन्होंने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट सेंचुरी ठोकी थी।

Also Read: LIVE Cricket Score

कुल मिलाकर अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि गैरी बैलेंस इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे टीम की कितनी मदद कर पाते हैं। फिलहाल ये जान लीजिए कि इंग्लैंड की जमीन पर जिम्बाब्वे साल 2003 के बाद अब टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली है। ये भी जान लीजिए कि जिम्ब्बावे आज तक इंग्लैंड से कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। इन दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 6 टेस्ट खेले गए हैं जिसमें से इंग्लैंड ने तीन, जिम्बाब्वे ने एक भी नहीं, और तीन मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें