AUS-U19 vs IND-U19, 2nd Youth ODI: सूर्यवंशी, विहान और अभिज्ञान ने ठोके अर्धशतक, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 301 रनों का लक्ष्य

Updated: Wed, Sep 24 2025 14:04 IST
Image Source: IANS

भारत की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के विरुद्ध दूसरे यूथ वनडे मुकाबले में 49.4 ओवर खेलते हुए 300 रन बनाए। भारतीय टीम को यहां तक पहुंचाने में वैभव सूर्यवंशी, अभिज्ञान कुंडू और विहान मल्होत्रा का अहम योगदान रहा।

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान आयुष म्हात्रे पारी की दूसरी गेंद पर ही कैच आउट हो गए। वह अपना खाता तक नहीं खोल सके।

यहां से वैभव सूर्यवंशी ने विहान मल्होत्रा के साथ दूसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। वैभव 68 गेंदों में 6 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद विहान ने वेदांत त्रिवेदी के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। वेदांत ने 33 गेंदों में 26 रन का योगदान भारतीय टीम के खाते में दिया।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे विहान ने 74 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का और 7 चौके शामिल थे। इनके अलावा, अभिज्ञान कुंडू ने 64 गेंदों में 2 छक्कों और 5 चौकों के साथ 71 रन बनाए।

विपक्षी खेमे से विल बायरोम ने 47 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए, जबकि कप्तान यश देशमुख ने 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा, केसी बार्टन, हेडन शिलर, जॉन जेम्स और आर्यन शर्मा ने 1-1 विकेट निकाला।

भारतीय टीम तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड बना चुकी है। भारत की अंडर-19 टीम ने 21 सितंबर को खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।

विपक्षी खेमे से विल बायरोम ने 47 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए, जबकि कप्तान यश देशमुख ने 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा, केसी बार्टन, हेडन शिलर, जॉन जेम्स और आर्यन शर्मा ने 1-1 विकेट निकाला।

Also Read: LIVE Cricket Score

सीरीज का अंतिम मैच 26 सितंबर को खेला जाएगा, जिसके बाद दोनों टीमें 2 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलेंगी।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें