सैमसन का अर्धशतक, भारत का सम्मानजनक स्कोर

Updated: Sun, Jul 14 2024 18:32 IST
Image Source: IANS
Fifth T20 Cricket Match Between: संजू सैमसन (58) के शानदार अर्धशतक से भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी 20 मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया।

शुरुआत में जब पावरप्ले में ही तीन विकेट गिर गए थे, तो ऐसा लग रहा था कि भारत का पहले मैच जैसा हाल ना हो जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले रियान पराग ने अपने आईपीएल कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी को संभाला और बाद में शिवम दुबे ने भी 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर टीम के स्कोर को 167 तक पहुंचाया।

सैमसन ने 45 गेंदों की अपनी अर्धशतकीय पारी में एक चौका और चार छक्के लगाए। सैमसन ने पराग के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी। पराग ने 24 गेंदों पर 22 रन में एक छक्का लगाया। सैमसन ने फिर शिवम दुबे के साथ पांचवें विकेट के लिए 30 रन जोड़े।

शुरुआत में जब पावरप्ले में ही तीन विकेट गिर गए थे, तो ऐसा लग रहा था कि भारत का पहले मैच जैसा हाल ना हो जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले रियान पराग ने अपने आईपीएल कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी को संभाला और बाद में शिवम दुबे ने भी 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर टीम के स्कोर को 167 तक पहुंचाया।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

पिछले मैच के हीरो यशस्वी जायसवाल इस बार 12 और कप्तान शुभमन गिल 13 तथा अभिषेक शर्मा 14 रन बनाकर पॉवरप्ले में आउट हुए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें