मेरा लक्ष्य पंजाब किंग्स को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने में मदद करना : श्रेयस अय्यर

Updated: Thu, May 29 2025 16:26 IST
Image Source: IANS
SRH VS PBKS: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल-2025 का क्वालीफायर-1 गुरूवार को खेला जाना है। पंजाब की टीम साल 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंची है। इस टीम को टॉप-4 में पहुंचाने में कप्तान श्रेयस अय्यर की भूमिका बेहद अहम रही है।

फ्रेंचाइजी ने पिछले साल श्रेयस अय्यर को मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। अय्यर ने टीम के इस फैसले को बिल्कुल सही साबित किया है।

आरसीबी के खिलाफ क्वालीफायर-1 मुकाबले से पहले अय्यर ने बताया कि वह इस बार ट्रॉफी पंजाब लाने और उनके फैंस को जश्न मनाने का मौका देना चाहते हैं।

श्रेयस अय्यर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "शुरू से ही, जब से मुझे नीलामी में चुना गया, मेरी इच्छा स्पष्ट थी- पंजाब ने अभी तक ट्रॉफी नहीं जीती है और मेरा लक्ष्य टीम को पहली बार ट्रॉफी उठाने में मदद करना है। मैं फैंस को गौरवान्वित करना चाहता हूं और उन्हें जश्न मनाने की वजह देना चाहता हूं। क्योंकि अंत में, हम सभी उस आइकॉनिक पंजाबी सेलिब्रेशन को देखना चाहते हैं।"

अय्यर की कप्तानी और हेड कोच रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में पंजाब किंग्स ने अपने दृष्टिकोण को फिर से परिभाषित किया है। अय्यर और कोच पोंटिंग पहले दिल्ली कैपिटल्स में एक साथ काम कर चुके हैं। इनके रहते दिल्ली आईपीएल-2019 के प्लेऑफ में प्रवेश करने में सफल रही थी। इसके बाद दिल्ली की टीम आईपीएल-2020 में उप-विजेता बनी।

अब ये दोनों ही पंजाब किंग्स में फिर से एक साथ हैं। दोनों की जोड़ी ने पंजाब की किस्मत खोल दी है और टीम की नजरें पहले आईपीएल खिताब पर टिकी हैं।

पोंटिंग ने टीम के अंदर सांस्कृतिक बदलाव और इस सीजन में और अधिक हासिल करने की भूख पर विचार करते हुए कहा, "जब मैंने पहली बार नौकरी संभाली थी, तो मैंने मालिकों से एक बात कही थी- चीजें अलग होने जा रही हैं। लेकिन ऐसा कहना एक बात है, खिलाड़ियों को शामिल करना दूसरी बात। वे ही हैं जो सच में बदलाव लाते हैं, मैं नहीं। मैं विचार साझा कर सकता हूं। कल्चर बना सकता हूं, लेकिन हम सभी को इसमें एक साथ होना चाहिए। हम सभी एक लक्ष्य की ओर काम कर रहे हैं।"

"हमने अच्छा क्रिकेट खेला है, लेकिन हमने अभी तक कुछ हासिल नहीं किया। एक टीम के रूप में अभी भी बहुत कुछ हासिल करना है।"

पोंटिंग ने टीम के अंदर सांस्कृतिक बदलाव और इस सीजन में और अधिक हासिल करने की भूख पर विचार करते हुए कहा, "जब मैंने पहली बार नौकरी संभाली थी, तो मैंने मालिकों से एक बात कही थी- चीजें अलग होने जा रही हैं। लेकिन ऐसा कहना एक बात है, खिलाड़ियों को शामिल करना दूसरी बात। वे ही हैं जो सच में बदलाव लाते हैं, मैं नहीं। मैं विचार साझा कर सकता हूं। कल्चर बना सकता हूं, लेकिन हम सभी को इसमें एक साथ होना चाहिए। हम सभी एक लक्ष्य की ओर काम कर रहे हैं।"

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें